Donald Trump Pope AI Photo: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. इस वायरल तस्वीर में ट्रंप पोप की पारंपरिक पोशाक में नजर आ रहे हैं और एक सिंहासन जैसी कुर्सी पर बैठे हुए हैं, ठीक उसी तरह जैसे असली पोप बैठते हैं. खास बात यह है कि यह तस्वीर असली नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए बनाई गई है, लेकिन इसके बावजूद इसने सोशल मीडिया पर काफी विवाद खड़ा कर दिया है.
इस फोटो को व्हाइट हाउस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से भी शेयर किया गया है, जिससे लोगों की नाराजगी और बढ़ गई है. ट्रंप ने भी खुद इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ट्रंप ने मजाक में कहा था कि वे ‘पोप बनना चाहेंगे’ और माना जा रहा है कि यह फोटो उसी बयान को लेकर बनाई गई है. हालांकि, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे मजाक मानने से इनकार कर दिया और इसे पोप फ्रांसिस के निधन के प्रति असंवेदनशीलता की मिसाल बताया.
गौरतलब है कि पिछले महीने पोप फ्रांसिस का निधन हो गया था. उनके अंतिम संस्कार में विश्वभर के नेता शामिल हुए थे, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद थे. वेटिकन सिटी में अब नए पोप की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी बीच ट्रंप की इस एआई जनरेटेड तस्वीर ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मुद्दा खड़ा कर दिया है.
— The White House (@WhiteHouse) May 3, 2025
कई यूजर्स ने इस तस्वीर पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, “यह पूरी तरह से घृणित और अपमानजनक है.” वहीं दूसरे यूजर ने टिप्पणी की, “इससे बड़ा आत्ममुग्धता का उदाहरण और क्या होगा? रिपब्लिकन पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को वोट दिया था.”
इसे भी पढ़ें: जेल में इमरान खान के साथ दुष्कर्म! पाकिस्तान में हड़कंप
कुल मिलाकर, ट्रंप की यह एआई तस्वीर एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनकी छवि को लेकर विवादों को हवा दे रही है. धार्मिक संवेदनाओं से जुड़े इस मामले ने एक बड़ा नैतिक प्रश्न खड़ा कर दिया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कहां तक जायज है और कब यह सीमाएं लांघता है.
इसे भी पढ़ें: बचाओ बचाओ! हिंदुस्तान को रोको, रोने लगा पाकिस्तान