Russia President Vladimir Putin Home Tour: आपने कभी सोचा है कि दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक व्लादिमीर पुतिन का घर अंदर से कैसा दिखता होगा? वह अपने खाली समय में क्या करते होंगे? एक साधारण व्यक्ति जब घर पर रहता है और दुनिया के एक ताकतवर नेता जब घर पर रहते है, तो दोनों में क्या अंतर होता होगा? इन सवालों का जवाब जानने के लिए देखिए इस वीडियो को.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में पत्रकार जारुबीन के साथ एक इंटरव्यू किया था. यह इंटरव्यू उनके घर पर किया गया, जिसमें पहली बार पुतिन ने दुनिया को अपने घर के अंदर का नजारा दिखाया है. वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि पुतिन खुद से पत्रकार का स्वागत करते हुए दरवाजा खोल रहे हैं और उन्हें घर के अंदर ला रहे हैं. पत्रकार के चेहरे पर उत्साह देखा जा सकता है. पुतिन एक-एक जारुबीन को अपने घर में रखी चीजें दिखाते हैं और उनसे जुड़ी उनकी खास यादों के बारे में बताते हैं.
❓❓ Have you been to PUTIN’s home? Just look at how he lives. Lavish interiors, grand curtains, a piano, golden moldings… and a portrait of Emperor Alexander III on the wall.
And don’t be fooled (this isn’t his only home). There are palaces, summer estates, secret residences,… pic.twitter.com/2lOGqrbrm4— Andrii Naumov (@Naumov_Andrii) May 2, 2025
वीडियो में नजर आ रहा है कि जैसे ही पुतिन के घर का दरवाजा खुलता है, सबसे पहले आलीशान झूमर घर की छत से लटकती हुई दिखती है. थोड़ा अंदर जाने पर घर की दीवारों पर कई सारी तस्वीरें लगी हुई देखने को मिलेंगी. घर के बरामदे में एक बड़ा सा पियानो रखा हुआ है, जिससे देख पत्रकार उनसे सवाल करता है कि क्या आप इससे बजाते हैं. इस पर पुतिन उदासी भरे शब्दों में कहते हैं कि वह कभी-कभी न के बराबर ही इससे बजा पाते हैं. उन्हें इतना समय नहीं मिलता है कि वह पियानो बजा पाएं. वीडियो में जो चीज आगे ध्यान खींचती है, वह है सोने से बना आईने का फ्रेम और सोने के बने मोमबत्ती के स्टैंड. इसके अलावा घर के अंदर कई सारे पौधे भी रखे हुए हैं.
🇷🇺 Room tour of #Putin‘s apartment: the Russian president showed his #Kremlin home for the first time
He has been sleeping in an apartment in the center of the capital for the past 3 years. Here #Putin had received #XiJinping and talked with him by the fireplace over a cup of tea pic.twitter.com/iP6hLyI1wF— Mahalaxmi Ramanathan (@MahalaxmiRaman) May 2, 2025
अभी के लिए इस होम टूर का बस छोटा सा हिस्सा ही लोगों के सामने पेश किया गया है. जानकारी के मुताबिक रविवार को इस अनोखे होम टूर का पूरा वीडियो पोस्ट कर दिया जाएगा, जिसमें लोग देख सकेंगे कि दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में से एक के नेता अपने घर में कैसे रहते हैं.
यह भी पढ़े: India Pakistan Tensions : पाकिस्तानी मंत्री के गाल पर जोरदार तमाचा! एक्स अकाउंट बंद