EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हमले के डर से दहला पाकिस्तान! KPK के 29 जिलों में लगाए जा रहे एयर सायरन



India-Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमलों के बाद भारत के तीखे रुख और संभावित जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान अब पूरी तरह खौफ के साये में जी रहा है. ताजा मामला पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (KPK) प्रांत से सामने आया है, जहां सरकार ने 29 जिलों में एयर सायरन सिस्टम लगाने का आदेश जारी किया है. ये जिले LoC से सैकड़ों किलोमीटर दूर हैं, जिससे पाकिस्तान के भीतर की घबराहट साफ तौर पर देखी जा सकती है.

पेशावर से एबटाबाद तक लगेगा सायरन सिस्टम

KPK सरकार के नागरिक सुरक्षा विभाग ने सभी डिप्टी कमिश्नरों और सिविल डिफेंस अधिकारियों को तत्काल इन जिलों में आपातकालीन चेतावनी सायरन लगाने का निर्देश दिया है. आदेश के मुताबिक पेशावर, एबटाबाद, मर्दान, कोहाट, स्वात, डेरा इस्माइल खान और बन्नू जैसे बड़े शहरों में चार-चार सायरन लगाए जाएंगे.

LoC से सैकड़ों किलोमीटर दूर, फिर भी डर

विशेष बात यह है कि जिन जिलों में ये सायरन लगाए जा रहे हैं, वे सभी LoC (नियंत्रण रेखा) से 300 से 500 किलोमीटर दूर स्थित हैं. इसका स्पष्ट संकेत है कि पाकिस्तान को आशंका है कि भारत सिर्फ सीमावर्ती इलाकों तक सीमित न रहकर गहरे अंदर घुसकर कार्रवाई कर सकता है.

बाजौर में दिखीं एयर सायरन लगाने की तस्वीरें

पाकिस्तान के बाजौर इलाके से एयर सायरन लगाए जाने की तस्वीरें सामने आई हैं. इसी के साथ पाकिस्तान अफगानिस्तान से सटे इलाकों में भी सायरन लगवा रहा है. विश्लेषकों के अनुसार, यह इस डर को दर्शाता है कि भारत कहीं अफगानिस्तान के रूट से भी पाकिस्तान पर जवाबी हमला न कर दे.

यह भी पढ़ें.. लौट आया दुश्मनों का काल! भारत ने लिए फिर से तैयार हुआ ये हेलिकॉप्टर

यह भी पढ़ें.. Rain Alert : आंधी-तूफान के साथ होगी तेज बारिश, गिरेगी बिजली, मौसम विभाग का आया अलर्ट