LoC Tensions : पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए अतिरिक्त सैन्य बल भेज रही है. उसने गुरुवार को कई भारतीय चौकियों पर मशीनगनों से गोलीबारी कर तनाव बढ़ा दिया था. मामले से अवगत लोगों के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स ने खबर प्रकाशित की है. घटना ऐसे समय में हुई है जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत के द्वारा सैन्य जवाब देने की बात कही जा रही है. लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि पाकिस्तानी सेना की इस लामबंदी के केंद्र में चीनी मूल की एसएच-15 हॉवित्जर तोपें हैं. इन्हें उसने तीन साल पहले शामिल करना शुरू किया था. खैबर पख्तूनख्वा से कुछ सैन्य टुकड़ियों के नियंत्रण रेखा के निकटवर्ती क्षेत्रों की ओर बढ़ने की खबर है.
डर रहा है पाकिस्तान
लोगों में से एक ने कहा, “पाकिस्तानी सेना की हरकतें उसके डर को दर्शाती हैं. नियंत्रण रेखा पर हमारी तैनाती मजबूत है.” बुधवार को भारत ने पाकिस्तान में रजिस्टर्ड या पाकिस्तान द्वारा संचालित विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था और क्षेत्र में हो रहे घटनाक्रम की समीक्षा की. यह उस घटना के एक दिन बाद हुआ जब प्रधानमंत्री ने सेना को हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की खुली छूट दे दी थी.
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल ने क्या कहा
पाकिस्तानी न्यूज एजेंसी Dawn के अनुसार, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कहा कि भारत की किसी भी सैन्य कार्रवाई का जवाब तुरंत और बड़े पैमाने पर दिया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी को भी इस मामले में भ्रम नहीं होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है.
पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को कुपवाड़ा सेक्टर में अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया और लगातार सातवें दिन संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया. भारतीय सेना की ओर से इसका प्रभावी जवाब दिया गया. पाकिस्तानी सेना ने उरी और अखनूर सेक्टर में भी चौकियों पर गोलीबारी की. हिंदुस्तान टाइम्स ने बताया कि एलओसी के पार लीपा और जुरा में दो सक्रिय आतंकी लॉन्च पैड कुपवाड़ा के सामने हैं. जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने से पहले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के लिए 40 से अधिक ऐसे लॉन्च पैड हैं.
पाकिस्तान ने बहुत बड़ी गलती की है
रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट जनरल बीएस जसवाल (सेवानिवृत्त) ने कहा, “पाकिस्तान जानता है कि उसने बहुत बड़ी गलती की है. उसे यकीन है कि भारत इसका बदला लेगा. एलओसी पर मौजूदा निर्माण एक रक्षात्मक कदम है.” मंगलवार को भारतीय सेना के सैन्य अभियान महानिदेशालय के एक ब्रिगेडियर ने हॉटलाइन पर अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बात करके नियंत्रण रेखा पर अकारण गोलीबारी के खिलाफ पाकिस्तानी सेना को चेतावनी दी.