Palwasha Mohammad Zai Khan : भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही टेंशन जारी है. इसी बीच एक पाकिस्तानी सांसद पलवाशा मोहम्मद जई खान ने बयान दिया है कि बाबरी की पहली ईंट पाकिस्तानी सेना लगाएगी. यह विवादास्पद बयान उस समय आया है जब दोनों देशों के बीच 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर तीखी बयानबाजी का दौर जारी है. भारत सरकार ने इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इससे दोनों देशों के संबंध और अधिक बिगड़ने की आशंका है.
कौन हैं पलवाशा मोहम्मद जई खान
पलवाशा मोहम्मद जई खान, पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की उप संचार सचिव हैं. वह मार्च 2021 से पाकिस्तान के उच्च सदन की सदस्य हैं और सिंध की महिला आरक्षित सीट से आती हैं. इससे पहले वह 2008 से 2013 तक नेशनल असेंबली की सदस्य भी रह चुकी हैं. पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बीच बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें पाकिस्तानी सांसद पलवाशा ने घोषणा की कि अयोध्या में नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट उनके देश की सेना द्वारा रखी जाएगी.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान को एक और चोट, भारत ने बंद किया हवाई क्षेत्र, नहीं उड़ पाएगी कोई भी फ्लाइट
सांसद पलवाशा का यह भाषण 29 अप्रैल को पाकिस्तान के उच्च सदन में हुआ, जहां उन्होंने कहा, “अयोध्या में नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तानी सेना के जवानों द्वारा रखी जाएगी और पहली अजान खुद सेना प्रमुख असीम मुनीर द्वारा दी जाएगी.” आगे उन्होंने कहा, ‘हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं.’
सिख पाकिस्तान पर हमला नहीं करेंगे
पाकिस्तानी सांसद ने यह भी दावा किया कि सेना में शामिल सिख लोग पाकिस्तान पर हमला नहीं करेंगे क्योंकि यह उनके लिए धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, “यदि वे पाकिस्तान को धमकी दे रहे हैं, तो उन्हें बता दें कि सिख सेना पाकिस्तान पर हमला नहीं करेगी, ऐसा इसलिए क्योंकि यह उनके लिए गुरु नानक की भूमि है.”
पाकिस्तान दे रहा है धमकी
भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले से उसका कोई संबंध नहीं है और उकसाने पर वह कड़ी प्रतिक्रिया देगा.