EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘भारत से न उलझे पाकिस्तान’, नवाज शरीफ ने पीएम शाहबाज को नसीहत



India Pak Face Off: पहलगाम हमले पर भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने पीएम शहबाज शरीफ को बड़ी सलाह दी है. उन्होंने पीएम शहबाज से कहा है कि भारत से उलझने की पाकिस्तान सोचे भी नहीं. उन्होंने कहा कि संघर्ष नहीं कूटनीति तरीके से बीच का रास्ता निकालने की पाकिस्तान कोशिश करें. पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से सिंधु जल संधि को निलंबित किए जाने से पाकिस्तान में हडकंप मचा हुआ है.

पूर्व पीएम ने दी कूटनीतिक रास्ता निकालने की सलाह

न्यूज चैनल आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में भारी तनाव के बीच पाकिस्तानी मीडिया ने कहा कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को कूटनीतिक तरीके से इस समस्या का समाधान तलाशने की सलाह दी है. पाकिस्तानी अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक नवाज शरीफ ने शहबाज शरीफ से कहा कि वो भारत से किसी तरह का संघर्ष की स्थिति से बचे. बता दें, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने बड़े भाई नवाज शरीफ से मौजूदा हालात को लेकर मुलाकात की. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक मुलाकात में शहबाज ने हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच जारी तल्खी की जानकारी दी. इसपर बड़े भाई नवाज शरीफ ने शहबाज से भारत से अच्छे से पेश आने की सलाह दी है.

युद्ध में पाकिस्तान को ज्यादा नुकसान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम शहबाज शरीफ की पूरी बात सुनने के बाद नवाज शरीफ ने कहा कि शांत रहने में ही पाकिस्तान का फायदा है. उन्होंने यह भी कहे की शहबाज अपने मंत्रियों और नेताओं को भी बयानबाजी से बचने के लिए कहें, ताकी माहौल और खराब न हो. उन्होंने कहा कि अगर युद्ध होगा तो इसमें पाकिस्तान का ही नुकसान ज्यादा होगा. बैठक में पूर्व पीएम नवाज शरीफ को पूरी घटना की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री शहबाज ने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव काफी गहरा हो गया है.