BLA Attack in Balochistan : बलूचिस्तान के क्वेटा के नजदीक मार्गट इलाके में पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला किया गया है. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उसने रिमोट-कंट्रोल्ड इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के जरिए हमला किया और 10 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया. BLA के अनुसार, इस हमले में पाक सेना की गाड़ियों के चीथड़े उड़ गए. यह हमला बलूच विद्रोहियों की बढ़ती सक्रियता को दर्शाता है. मार्गट इलाका लंबे समय से बलूच विद्रोहियों की गतिविधियों का केंद्र रहा है. ताजा हमले को लेकर पाकिस्तानी सेना की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. BLA कई सालों से बलूचिस्तान की आजादी की मांग कर रही है. इसको लेकर हथियारबंद संघर्ष वह कर रही है और पाक सेना पर लगातार हमले करती रही है.
सुरक्षा वाहन को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट
इससे पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे वाहन के पास सड़क किनारे बम विस्फोट हुआ, जिसमें चार जवानों की मौत हो गई. स्थानीय पुलिस प्रमुख नवीद अहमद के अनुसार, यह हमला बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में हुआ, जहां पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रही हैं.
यह भी पढ़ें : Indus River : मोदी ने पानी बंद किया तो खून का प्यासा हुआ बिलावल, भारत को दी धमकी, देखें वीडियो
पहले किसी भी समूह ने बम विस्फोट की जिम्मेदारी तत्काल नहीं ली, लेकिन जातीय बलूच अलगाववादियों पर संदेह था, जो प्रांत के साथ देश के अन्य भागों में अक्सर सुरक्षा बलों और नागरिकों को निशाना बनाते हैं. गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने एक बयान में बम विस्फोट की घटना की निंदा की और देश में शांति बहाल करने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सुरक्षा बलों को श्रद्धांजलि दी.
ट्रेन को कर लिया था हाईजैक BLA ने
11 मार्च को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के विद्रोहियों ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था. इसके बाद पूरे पाकिस्तान में खलबली मच गई थी. ट्रेन को दोपहर 1:30 बजे सिब्बी पहुंचना था, लेकिन बोलान के माशफाक टनल में उस पर हमला किया गया. यह हमला पूरे प्लान के तहत किया गया था. BLA के लड़ाके पहले से ही घात लगाकर बैठे थे और हमले के लिए उन्होंने अपने सबसे घातक दस्तों (मजीद ब्रिगेड और फतेह यूनिट) की तेनाती की थी. हमले ने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए.