Indus River : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए. इसके बाद से पड़ोसी देश छटपटाया हुआ है. इनमें सिंधु जल समझौता रोकना भी शामिल है जिससे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. वह लगातार धमकियां दे रहा है. इसी कड़ी में पाक नेता बिलावल भुट्टो का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा है कि सिंधु दरिया हमारा है और हमारा ही रहेगा. उन्होंने भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि अब या तो सिंधु में पानी बहेगा या उनका खून…ऐसा बयान देकर बिलावल ने भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की है.
सखर में सिंधु नदी किनारे जनसभा को संबोधित करते हुए बिलावल भुट्टो ने भड़काऊ बयान दिया. उन्होंने कहा कि सिंधु नदी हमारी थी, है और रहेगी. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि या तो इस नदी से हमारा पानी बहेगा, या फिर उसका खून जो हमारी हिस्सेदारी छीनने की चाहत रखता है. उनके बयान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है.
“دریائے سندھ ہمارا ہے اور ہمارا ہی رہے گا، اِس دریا سے ہمارا پانی بہے گا یا اُن کا خون بہے گا۔@BBhuttoZardari
#ThanksBBZ pic.twitter.com/LfNVVW9TnT— PPP (@MediaCellPPP) April 25, 2025
हमले का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार : बिलावल भुट्टो
बिलावल भुट्टो ने कहा कि भारत की आबादी अधिक होने से वह यह तय नहीं कर सकता कि पानी किसका है. पाकिस्तान की अवाम बहादुर है और हम डटकर मुकाबला करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमारी फौज सरहदों पर हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार बैठी है. बिलावल ने सिंधु नदी को पाकिस्तान की सांझी विरासत बताया और जनता से एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा कि हर पाकिस्तानी सिंधु का पैग़ाम लेकर दुनिया को बताएगा कि दरिया पर डाका हमें कतई मंजूर नहीं है. दुश्मन की नजर हमारे पानी पर है, इसका जवाब पूरे मुल्क को मिलकर देना होगा.
पाक ने सिंधु नदी पर विवादित नहर परियोजना रद्द की
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि निलंबित किए जाने पर पाकिस्तान ने विवादास्पद नहर परियोजना को रोकने का निर्णय लिया है. फरवरी में सेना प्रमुख असीम मुनीर और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने चोलिस्तान परियोजना की शुरुआत की थी, जो पंजाब के रेगिस्तानी क्षेत्र की सिंचाई के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना मानी जा रही थी.