Viral Video: बचपन में हम सभी ने कभी न कभी प्यासे कौवे की कहानी जरूर सुनी होगी. लेकिन, क्या सच में ऐसा कोई वीडियो देखा है जो इस कहानी को सच प्रूव करता हो. आज हम आपको एक वीडियो दिखा रहे हैं जो इस कहानी की सच्चाई बयां कर रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कैसे कौवा दिमाग लगाकर पानी पीने में कामयाब होता है. वीडियो में दिख रहा है कि प्यासा कौवा बर्तन में कंकड़ डालकर पानी पी रहा है.
वीडियो में क्या दिख रहा है
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि एक कौआ कांच के सुराही जैसे बर्तन में अपनी चोंच डालकर पानी पीने की कोशिश कर रहा है. लेकिन पानी उसकी चोंच की पहुंच से दूर है. ऐसे में कौवा जुगाड़ भिड़ाकर वहीं आसपास बिखरे पत्थरों के टुकड़े जमा करने लगता है. वो एक-एक कंकड़ को अपनी चोंच से उठाकर कांच के बर्तन में डालने लगता है, इससे पानी ऊपर आने लगता है. आखिरकार कौवा पानी पीने में सफल हो जाता है. यह पूरा वीडियो वैसा ही है जैसा हमने बचपन में प्यासे कौवे की कहानी सुनी है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
प्यासे कौवे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.वीडियो को अब तक करीब ढाई लाख लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने कमेंट किया ‘पक्षी काफी समझदार हो गए है.’एक यूजर ने यह भी लिख दिया ‘सम्पूर्ण प्राणी जगत में कौओं से अधिक बुद्धिमान कोई नहीं है.’
Also Read: Viral Video: किंग कोबरा को सताने लगी गर्मी… फ्रिज के अंदर मार दी कुंड़ली, वायरल हो रहा वीडियो