EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पहलगाम आतंकी हमले पर आया पाकिस्तानियों का रिएक्शन, सुनकर खौल उठेगा खून


Pakistan Reaction On Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में अब तक 26 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कुछ भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि मृतकों की संख्या 28 तक पहुंच गई है. मारे गए लोगों में अधिकतर पर्यटक बताए जा रहे हैं जो पहलगाम की खूबसूरत वादियों का आनंद लेने आए थे. यह हमला बेहद संवेदनशील समय में हुआ है. एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर थे, वहीं दूसरी ओर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं. हमले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी को अपना सऊदी दौरा बीच में ही रद्द कर भारत लौटना पड़ा है.

विशेषज्ञों के मुताबिक, यह हमला अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद का सबसे बड़ा और खतरनाक आतंकी हमला है. इस घटना ने एक बार फिर कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था और आतंकी नेटवर्क की सक्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. घटना ऐसे वक्त पर घटी है जब कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर ने एक बयान में कहा था कि कोई भी ताक़त कश्मीर को पाकिस्तान से अलग नहीं कर सकती और हिंदू-मुसलमानों के बीच फ़र्क़ को रेखांकित किया था. इस बयान को लेकर पहले ही राजनीतिक माहौल गर्म था और अब पहलगाम की इस घटना ने हालात को और संवेदनशील बना दिया है.

देशभर में इस हमले को लेकर गहरा आक्रोश है, और सभी राजनीतिक दलों समेत आम जनता भी इस कायरतापूर्ण हरकत की कड़ी निंदा कर रही है. केंद्र सरकार ने तत्काल उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक बुलाई है, और आतंकियों की पहचान व पकड़े जाने की प्रक्रिया में सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं.

पहलगाम हमले पर अब्दुल बासित बयान (Pahalgam Terror Attack)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अपने पोस्ट में अब्दुल बासित ने लिखा, “मैं पूरी तरह आश्वस्त हूँ कि अगर भारत की ओर से कोई भी दुस्साहस किया गया, तो पाकिस्तान उसकी हरसंभव तरीके से जवाब देने के लिए तैयार है. मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं कि इस बार पाकिस्तान की प्रतिक्रिया जबरदस्त और करारा होगी.”

उनके इस बयान को कई हलकों में उकसावे भरी प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है, खासकर तब जब भारत में इस हमले को लेकर गहरा आक्रोश और संवेदनशीलता है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच पहले से ही तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, और पहलगाम जैसी हिंसक घटना के बाद कूटनीतिक प्रतिक्रियाएं और ज्यादा तीखी हो सकती हैं. भारतीय विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक की यह टिप्पणी हालात को और भड़काने का काम कर सकती है. फिलहाल भारत की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सुरक्षा और विदेश नीति विशेषज्ञ इस बयान को गंभीरता से ले रहे हैं.

पहलगाम हमले पर पाकिस्तान नेता का बयान (Pakistan leader Reaction on Pahalgam attack)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद राजनीतिक और कूटनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की वरिष्ठ नेता और सांसद शेरी रहमान ने इस घटना को लेकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने लिखा, “मैं पहलगाम में हुए दुखद आतंकी हमले की निंदा करती हूँ. लेकिन अफ़सोस की बात है कि ऐसे हर हमले के बाद भारत का पाकिस्तान पर उंगली उठाना अब एक सामान्य और अपेक्षित प्रतिक्रिया बन चुकी है.”

शेरी रहमान ने भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी आंतरिक असफलताओं को छुपाने के लिए बाहरी दुश्मन खड़ा करता है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि, “भारत नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सामरिक स्थिरता और ज़िम्मेदार संवाद की बात करने वाली संतुलित आवाज़ों को न केवल अनसुना करता है, बल्कि उनका उपहास भी उड़ाता है.” उन्होंने यह आशंका भी जताई कि भारत का दक्षिणपंथी धड़ा अब किसी भी ठोस जांच के बिना पाकिस्तान को पूरी तरह खत्म करने जैसी आक्रामक मांगें करेगा, जिससे तनाव और बढ़ सकता है. शेरी रहमान का यह बयान उस समय आया है जब भारत में हमले को लेकर गुस्सा चरम पर है और पाकिस्तान पर हमले की योजना में शामिल होने के आरोप लग रहे हैं. इस तरह की प्रतिक्रियाएं दोनों देशों के बीच पहले से तनावपूर्ण माहौल को और गंभीर बना सकती हैं.

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर के हालिया भाषण को लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है. पाकिस्तानी एक्स यूज़र उमर अज़हर ने जनरल मुनीर के उस वीडियो क्लिप को शेयर किया है जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि “पाकिस्तान कश्मीरी भाइयों को भारत के कब्जे के खिलाफ अकेला नहीं छोड़ेगा.”

उमर अजहर ने इस वीडियो के साथ टिप्पणी करते हुए लिखा, “पांच दिन पहले जनरल मुनीर ने बेहद उन्मादी भाषा में यह बयान दिया था. अब लग रहा है कि उस भाषण के नतीजे हमारी कल्पना से भी अधिक गंभीर और खतरनाक साबित हो रहे हैं. उन्हें इस तरह के भड़काऊ बयान से बचना चाहिए था.” इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए पाकिस्तान की रक्षा विश्लेषक आयशा सिद्दीक़ा ने लिखा, “अब यह देखना बाकी है कि कश्मीर में हुए इस हमले के बाद जनरल मुनीर के भाषण में दिखाई गई आक्रामकता किस दिशा में जाती है.”

इसे भी पढ़ें: पहले धर्म पूछा, फिर कहा कलमा पढ़ो, नाम पूछ-पूछ कर मार दी गोली, दर्दनाक मंजर की खौफनाक दास्तां

इसे भी पढ़ें: आतंकियों का काल बनेंगे अजीत डोभाल! दिल्ली लौटते ही पीएम मोदी ने की मुलाकात