EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Pope Francis Passes Away:  विश्व ने खोया शांति का मसीहा, पोप फ्रांसिस का 88 साल के उम्र में निधन



Pope Francis Passes Away: 88 वर्षीय पोप फ्रांसिस का सोमवार 21 अप्रैल 2025 को वेटिकन सिटी में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे और हाल ही में अस्पताल से इलाज के बाद लौटे थे. ईस्टर के दिन वे आखिरी बार सार्वजनिक रूप से नजर आए थे. उनके निधन से दुनियाभर में शोक की लहर है. पोप फ्रांसिस को उनके करुणामय स्वभाव और शांति के संदेशों के लिए हमेशा याद किया जाएगा.