Gaza Israel Airstrike: गाजा युद्धविराम एक बार फिर अधर में लटक गया है. इज़रायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में शांति की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीजफायर वार्ता में गतिरोध का दोष हमास पर मढ़ते हुए गाजा पर सैन्य कार्रवाई और तेज करने के संकेत दिए हैं. उनका कहना है कि जब तक हमास इज़रायल की शर्तें नहीं मानता, तब तक हमले जारी रहेंगे.
नेतन्याहू के आदेश के बाद इज़रायली सेना ने गाजा में भारी बमबारी शुरू कर दी है. गुड फ्राइडे के बाद से अब तक हुए हमलों में कम से कम 92 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 219 से ज्यादा लोग घायल हैं और कई अब भी मलबे या दुर्गम इलाकों में फंसे हुए हैं.
अलजज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, खान यूनिस में एक रातभर चले हवाई हमले में 15 बच्चों की मौत हो गई, जो टेंटों में सो रहे थे. वहीं राफा में एक और हमले में एक महिला, उसकी बेटी और दो अन्य लोग मारे गए. इनके शवों को यूरोपियन अस्पताल में लाया गया.
इसे भी पढ़ें: डूबने के कगार पर MS धोनी और दीपिका पादुकोण का पैसा! इस कंपनी में किया था निवेश
हमास ने इजरायल के अस्थायी युद्धविराम प्रस्ताव को यह कहकर ठुकरा दिया कि वह केवल स्थायी संघर्षविराम और कैदियों की रिहाई पर आधारित समग्र समझौता चाहता है. हमले झेलने के बावजूद हमास अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है.
नेतन्याहू ने शनिवार को फिर स्पष्ट किया कि जब तक हमास झुकता नहीं, तब तक सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी. गाजा में अब कोई भी सुरक्षित नहीं है न अपने घरों में, न टेंटों में, और न ही राहत कैंपों में. युद्ध के चलते गाजा में भोजन, ईंधन और जरूरी राहत सामग्री की आपूर्ति भी पूरी तरह से ठप कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें: गेहूं उत्पादन में कौन सबसे आगे? भारत या पाकिस्तान