EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

थम गया रूस-यूक्रेन युद्ध? पुतिन ने की युद्धविराम की घोषणा



Russia Ukraine War: क्रेमलिन ने कहा, “मानवता से प्रेरित होकर, आज रविवार से सोमवार तक स्थानीय समयानुसार शाम छज बजे से रात 12 बजे तक रूसी पक्ष ईस्टर युद्धविराम की घोषणा करता है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा- मैं आदेश देता हूं कि इस अवधि के लिए सभी सैन्य कार्रवाइयां रोक दी जाएं.” पुतिन ने कहा, “हम मानते हैं कि यूक्रेनी पक्ष हमारे उदाहरण का अनुसरण करेगा. साथ ही, हमारे सैनिकों को युद्धविराम के संभावित उल्लंघन और दुश्मन की ओर से उकसावे, उसके किसी भी आक्रामक कार्य को रोकने के लिए तैयार रहना चाहिए.”

रूस का दावा कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सेना को खदेड़ दिया

युद्ध विराम की घोषणा उसी दिन की गई जब रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके बलों ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सेना को उनके बचे हुए आखिरी ठिकानों में से एक से खदेड़ दिया. मंत्रालय ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन की सीमा पर स्थित ओलेशन्या गांव पर नियंत्रण कर लिया है.

यूक्रेन का दावा- रूस ने ड्रोन और डमी हथियारों से 87 हमले किए

एक अन्य घटनाक्रम में, यूक्रेन की वायुसेना ने दावा किया कि रूस ने शनिवार रात तक ड्रोन और ‘डमी हथियारों’ से 87 महले किये. रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने शुक्रवार रात को यूक्रेन के दो ड्रोन मार गिराये.

नोट – भाषा इनपुट के साथ