EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘कलमा’ के बुनियाद पर बना पाकिस्तान, खून की नदियां बहाने की धमकी, देखें वीडियो



Pakistan: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर ने हाल ही में एक प्रवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत और बलूच अलगाववादियों के खिलाफ तीखी और विवादित बयानबाजी की. उन्होंने अपने भाषण में बलूचिस्तान में चल रहे सशस्त्र संघर्ष का हवाला देते हुए वहां की अलगाववादी गतिविधियों को आतंकवाद करार दिया और इन समूहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत दिया.

मुनीर ने अपने भाषण में दावा किया कि पाकिस्तान में चल रहे आतंकवादी हमलों को लेकर जो यह धारणा बनाई जा रही है कि इससे विदेशी निवेश रुक जाएगा, वह पूरी तरह गलत है. उन्होंने बलूच विद्रोहियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान की सेना देश के भविष्य को इन ‘आतंकवादियों’ से छीनने नहीं देगी. हालांकि, उनके बयान के दौरान उनके हाव-भाव घबराहट और आक्रोश दोनों को दर्शा रहे थे.

भारत पर निशाना साधते हुए जनरल मुनीर ने कहा कि यदि 13 लाख सैनिकों वाली भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना को डराने में असफल रही है, तो कुछ आतंकवादी कैसे पाकिस्तानी सेना का सामना कर सकते हैं. उन्होंने बलूचिस्तान को पाकिस्तान का ताज बताया और कहा कि कुछ लोग अगर यह सोचते हैं कि वे इसे पाकिस्तान से अलग कर लेंगे, तो यह उनकी बड़ी भूल है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगली दस पीढ़ियां भी बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग नहीं कर पाएंगी.

अपने भाषण में उन्होंने बलूच आतंकवादियों के खून बहाने की खुली धमकी दी और द्विराष्ट्र सिद्धांत का समर्थन करते हुए पाकिस्तान को एक इस्लामी राष्ट्र के रूप में बताया. मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान, मदीना के बाद दूसरी रियासत है जो ‘कलमे’ के आधार पर अस्तित्व में आया.

इसे भी पढ़ें: महिला कर्मचारी ने टॉयलेट पेपर पर दिया इस्तीफा, जानिए क्यों है?