EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अचानक क्यों गिर गई सोने की कीमत



Gold Price Today : ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के 24 घंटे से भी कम समय में, बांग्लादेश ज्वैलर्स एसोसिएशन (बाजुस) ने देश में 22 कैरेट सोने की कीमत 1,038 टका प्रति भोरी (11.664 ग्राम) कम करने का फैसला किया. रविवार शाम को प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई. इसमें बाजस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिफाइंड सोने की कीमत में कमी के कारण और स्थानीय बाजार की समग्र स्थिति पर विचार करने के बाद नई कीमत तय की गई है.

आज कितने में मिलेगा सोना

सोमवार से शुरू होने वाले नए मूल्य निर्धारण के अनुसार, जो पोहेला बोइशाख-बांग्ला नव वर्ष भी है- 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति भोरी 1,62,176 टका होगी. विज्ञप्ति के अनुसार, 21 कैरेट सोने की कीमत 1,54,805 टका, 18 कैरेट सोने की कीमत 1,32,690 टका और पारंपरिक सोने की कीमत 1,09,537 टका प्रति भोरी निर्धारित की गई है.

2025 में अब तक सोने की कीमत में 21 बार बदलाव

इससे पहले शनिवार को बाजस ने 22 कैरेट सोने की कीमत 4,187 टका बढ़ाकर 1,63,214 टका प्रति भोरी कर दी थी, जो देश के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक मूल्य है. इसके साथ ही 2025 में अब तक सोने की कीमत में 21 बार बदलाव किया जा चुका है. 15 बार बढ़ोतरी और छह बार कमी देखने को मिली है. वहीं, 2024 में सोने की कीमतों में 35 बढ़ोतरी और 27 बार कमी के साथ 62 बार बदलाव देखने को मिला.

चांदी की कीमत कितनी है अभी

सोने की कीमतों में बदलाव के बावजूद चांदी की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं. वर्तमान में 22 कैरेट चांदी की कीमत प्रति भोरी 2,578 टका, 21 कैरेट 2,449 टका, 18 कैरेट 2,111 टका और पारंपरिक विधि चांदी 1,586 टका है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.