EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पत्ते की तरह आसमान से नदी में गिरा हेलीकॉप्टर, 6 की मौत



Watch Video : अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक टूरिस्ट हेलीकॉप्टर हडसन नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में स्पेन के एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं. हेलीकॉप्टर में सवार पायलट की भी मौत हादसे में हो गई. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि पत्ते की तरह हेलीकॉप्टर आसमान से नीचे गिर रहा है. नदी में गिरने के बाद पानी बहुत ऊपर उठता दिख रहा है. देखें वायरल वीडियो.

Bell 206 मॉडल का यह हेलीकॉप्टर डाउनटाउन मैनहट्टन के हेलीपोर्ट से उड़ान भरने के लगभग 15 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ. चश्मदीदों के अनुसार, हेलीकॉप्टर हवा में असंतुलित हो गया. उसके टुकड़े गिरते देखे गए, जिसके बाद वह हडसन नदी में गिर गया. इस हादसे के बाद इमरजेंसी सेवा तुरंत हरकत में आई और सभी शवों को नदी से बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ें : Dream 11 पर 5 लाख गंवा चुके झारखंड के इस शख्स की लगी लॉटरी, GT vs RR के मैच में जीता 3 करोड़ रुपये

हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच शुरू

प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि हेलीकॉप्टर का टेल रोटर और एक ब्लेड उड़ान के दौरान अलग हो गए थे. इससे वह नियंत्रण खो बैठा. अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. स्पेन सरकार ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है और अमेरिकी अधिकारियों से जांच में सहयोग मांगा है.

हादसे के बाद सोशल मीडिया यूजर सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं. वीडियो शेयर करके वे अपना रोष प्रकट कर रहे हैं.