EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

काला खट्टा या ऑरेंज फ्लेवर, रास्ते पर गोला बेचते दिखे डोनाल्ड ट्रंप? जानिए क्या है सच्चाई



Viral Video: आपने कभी सोचा है कि विश्व के बड़े नेता कभी किसी दिन आपको आम आदमी की सड़कों पर खड़े दिख जाएं, वह भी गोला बेचते हुए, तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी? लाजमी है कि आप शायद हैरान हो जाएं और रास्ते पर खड़े होकर उन्हें देखें या वीडियो बनाएं. ठीक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखकर आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा.

वीडियो में नजर आ रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रास्ते पर खड़े होकर गोला बेच रहे हैं. उन्होंने नीले रंग का कुरता और पजामा पहन रखा है और रास्ते पर गाना गाते हुए गोला बेच रहे हैं. जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. साथ ही सवाल भी कर रहे हैं कि आखिर डोनाल्ड ट्रंप ऐसा क्यों कर रहे हैं?

क्या है सच्चाई?

आपको बता दें कि यह वीडियो ट्रंप का नहीं है. दरअसल, वीडियो में सड़क पर गोला बेचते दिख रहा आदमी कोई और ही है. लेकिन देखने में वह बिल्कुल डोनाल्ड ट्रंप की तरह लगता है. पहली बार यदि कोई यह वीडियो देखेगा तो उसे पता ही नहीं चलेगा कि यह डोनाल्ड ट्रंप नहीं बल्कि कोई और है. एकदम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह दिखने वाले इस व्यक्ति का अभी तक पता नहीं चला है. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने पूरा कमेंट सेक्शन तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स से भर दिया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @grafidon नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है.

यह भी पढ़े: Viral Video : मंदिर परिसर में चले लात-घूंसे, वजह जानकार रह जाएंगे दंग