Tariff war: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 7 अप्रैल को एक बड़ा एलान करते हुए चीन को चेतावनी दी. ट्रंप ने कहा कि यदि चीन द्वारा अमेरिका पर लगाया गया 34% टैरिफ हटाया नहीं गया, तो अमेरिका की तरफ से चीन पर लगाया गया टैरिफ शुल्क बढ़ा दिया जाएगा. ट्रंप का कहना है कि वह चीन पर 50% टैरिफ लगाएंगे, यदि जल्द से जल्द चीन अमेरिका पर लगाए टैरिफ को वापस नहीं लेता है. ट्रंप ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक पोस्ट डालकर दी.
ट्रंप ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?
डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि चीन बहुत पहले से ही अमेरिका पर बहुत ही ज्यादा टैरिफ लगाता आया है. इसलिए अब चीन द्वारा अमेरिका पर नया टैरिफ सहन नहीं किया जाएगा. यदि कोई भी देश अमेरिका को जवाब देने के लिए नया टैरिफ लगाता है, तो अमेरिका उन देशों पर और भी अधिक टैरिफ लगाएगा. आगे उन्होंने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि चीन 8 अप्रैल के अंदर इस टैरिफ को वापस नहीं लेता है, तो 9 अप्रैल को अमेरिका 50 प्रतिशत टैरिफ चीन पर लगा देगा. इसके अलावा, चीन के साथ सभी प्रकार की बातचीत और बैठकों को भी बंद कर देगा.
चीन की प्रतिक्रिया आई सामने
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने सोमवार को अमेरिका पर आरोप लगाते हुए एक बयान जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका टैरिफ लगाकर सभी देशों पर दबाव बनाना चाहता है. अमेरिका बार-बार अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर रहा है. लिन जियान ने आगे यह भी कहा कि अमेरिका द्वारा लगाए गए नए टैरिफ के कारण दुनिया भर के उद्योगों पर बुरा असर पड़ रहा है. वस्तुओं को बनने से लेकर उन्हें दुनिया भर में पहुंचने की प्रक्रिया इस नए टैरिफ के कारण बुरी तरह से प्रभावित हो रही है.
यह भी पढ़े: Tahawwur Rana: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की 26/11 हमले के आरोपी की याचिका, भारत आएगा पाकिस्तानी मूल का तहव्वुर राणा