Viral Video: पानी में मस्ती करते इस मादा ऊदबिलाव और उसके बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया में काफी समय से वायरल हो रहा है. लाखों लोगों ने उनकी मस्ती के इंजॉय किया है. वीडियो में दिख रहा है एक मादा ऊदबिलाव अपने बच्चे के साथ पानी में तैर रही है. कभी वो सीधा तैर रही है तो कभी पानी में उलट जा रही है और पीठ के बल लेटकर तैर रही है. उसका नन्हा बच्चा भी पानी में अपनी मां के साथ तैर रहा है. सोशल मीडिया में इस वीडियो को काफी पसंद किया गया है.
अपने बच्चे के साथ मादा ऊदबिलाव का मस्ती टाइम
सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे दोनों मस्ती टाइस को इंजॉय कर रहे हैं. पानी में कलाबाजियां खाते हुए तैरकर. बीच बीच में मादा ऊदबिलाव अपने बच्चे को अपना पेट में लिटा रही है. एक मां की ममता और अपने बच्चे के प्रति उसका लगाव लोगों को खूब भा रहा है. अपने बच्चे को अपने पेट में लिटाकर मादा ऊदबिलाव तैर रही है.
वायरल हो रहा वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है. ‘सभी लोग, सब कुछ रोककर इसे देखें. यह आपका दिन 100 गुना बेहतर बना देगा.’ इस वीडियो को अब तक साढ़े 6 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
कई यूजर्स ने किया कमेंट
इस वीडियो पर कई यूजर्स ने एक से बढ़कर एक रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कितना सुकून है. एक अन्य यूजर ने लिखा वाह, एक मादा समुद्री ऊदबिलाव और उसका बच्चा पानी में आनंदपूर्वक समय बिता रहे हैं- कितना मनमोहक!, एक यूजर ने लिखा यह वीडियो अनायास ही चेहरे पर मुस्कुराहट लाने वाला है. इसके अलावा भी कई अन्य लोगों ने वीडियो और इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दे रहे हैं.