EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

एनाकोंडा और मगरमच्छ में कौन किस पर भारी, वायरल हो रहा खूनी जंग का वीडियो    



Viral Video: एनाकोंडा और मगरमच्छ धरती के दो बलवान और बेरहम शिकारी. कहा जाता है कि अजगर की कुंडली और मगर के जबड़े से मौत के बाद ही मुक्ति मिलती है. दोनों उन्नत शिकारी हैं. ताकतवर और घात लगाकर हमला करने में माहिर हैं. ऐसे में अगर जंगल के इन दोनों जल्लादों की आपस में भिड़ंत हो जाए तो कौन किस पर भारी पड़ेगा. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है. वीडियो में दोनों ताकतवर जानवर एक दूसरे से भिड़े हुए हैं.

जारी है जीवन मौत की जंग

मगरमच्छ और एनाकोंडा के बीच जंग चल रही है. एनाकोंडा ने मगर को अपनी कुंडली में दबोच लिया है. वीडियो देखने से लग रहा है कि वो मगरमच्छ पर भारी पड़ा है. मगर पूरी तरह उसकी जकड़ में है. लेकिन मगर अभी तक हार नहीं माना है. अजगर की कुंडली से निकलने के लिए लिए वो पूरी कोशिश कर रहा है. अपनी पूंछ को जोरदार तरीके से वो पटक रहा है.

एनाकोंडा और मगर में अक्सर कौन जीतता है?

मगरमच्छ और एनाकोंडा की जंग की इस बात पर निर्भर करती है कि अपर हैंड किसको मिला हुआ है. इसके अलावा दोनों के आकार पर भी लड़ाई का फैसला निर्भर करता है. अगर मगर के जबड़ों में एनाकोंडा आ गया तो मगरमच्छ उसे पटक कर मार सकता है. वहीं अगर एनाकोंडा की कुंडली में मगर फंस जाए तो अजगर उसका दम घोंट सकता है.

वीडियो हो रहा वायरल

एनाकोंडा और अजगर की भिडंत वाला यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. इसे सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर @zarnab.lashaari आईडी से शेयर किया गया है. कैप्शन पर लिखा है एनाकोंडा बनाम मगरमच्छ- जंगल के टाइटन्स की लड़ाई. इस वीडियो को देखकर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने इमोजी बनाकर भी अपना रिएक्शन दिया है.