Tsunami: बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस जैसे भविष्यवक्ता दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं, जिनकी कई भविष्यवाणियां समय के साथ सच साबित हुई हैं. अब इन चर्चित नामों की सूची में एक और महिला का नाम तेजी से जुड़ रहा है—रियो तात्सुकी. पहले एक कॉमिक्स आर्टिस्ट के रूप में जानी जाने वाली रियो अब अपनी सटीक और चौंकाने वाली भविष्यवाणियों के लिए सुर्खियों में हैं.
रियो तात्सुकी का दावा है कि उन्हें सपनों के ज़रिए भविष्य की घटनाओं की झलक मिलती है, और ये सिलसिला 1980 के दशक से चल रहा है. वह इन सपनों को ‘ड्रीम डायरी’ में दर्ज करती हैं और 1999 में उन्होंने ‘The Future I Saw’ नामक एक मांगा भी प्रकाशित किया, जिसमें उन्होंने अपने देखे गए सपनों और आने वाली आपदाओं को चित्रों के माध्यम से दिखाया है.
अब उन्होंने जुलाई 2025 के लिए एक बेहद गंभीर भविष्यवाणी की है. रियो के अनुसार, जापान और उसके आस-पास के देशों में एक भीषण सुनामी आने वाली है, जिसकी तीव्रता 2011 में आई विनाशकारी सुनामी से तीन गुना ज्यादा होगी. यह आपदा न केवल जापान बल्कि फिलीपिंस, इंडोनेशिया और ताइवान जैसे देशों को भी अपनी चपेट में ले सकती है. अगर यह सच होती है तो बड़ी संख्या में जान-माल का नुकसान होना तय माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: भारत की ‘गर्दन’ पर खतरा! क्या है ‘चिकन नेक’?
रियो की पिछली कई भविष्यवाणियां भी सही साबित हुई हैं, जिससे उनकी इस नई चेतावनी को लोग हल्के में नहीं ले रहे. उदाहरण के तौर पर, 1991 में उन्होंने मशहूर सिंगर फ्रेडी मर्करी की मृत्यु की भविष्यवाणी सपने में देखी थी, और कुछ ही दिनों बाद उनकी मृत्यु हो गई. 1995 में उन्होंने जापान के कोबे शहर में भयंकर भूकंप आने की बात कही थी, जिसमें करीब 6,000 लोगों की मौत हुई. 2011 की सुनामी की चेतावनी भी उन्होंने पहले ही दे दी थी, जो बाद में जापान के तोहोकू क्षेत्र में आई और भारी तबाही लाई.

इसे भी पढ़ें: चीन के चंगुल में फंसा पाकिस्तान! जानिए कैसे?
तात्सुकी की सपनों पर आधारित भविष्यवाणियों को अब गंभीरता से देखा जा रहा है. हालांकि यह पूरी तरह वैज्ञानिक नहीं मानी जातीं, लेकिन उनकी बार-बार सटीक भविष्यवाणियाँ उन्हें लोगों के बीच एक रहस्यमयी और भरोसेमंद भविष्यवक्ता के रूप में स्थापित कर रही हैं. अब सभी की निगाहें जुलाई 2025 पर टिकी हैं, यह देखने के लिए कि क्या वाकई इस भविष्यवाणी में कोई सच्चाई है.
इसे भी पढ़ें: गटर में किताब, चेहरे पर मुस्कान, वीडियो देख कहेंगे वाह रे बचपना तुझे सलाम