Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक खतरनाक जहरीले सांप के सामने एक कोमोडो ड्रैगन आ गया. सांप अपना फन फैलाकर अटैक के लिए तैयार खड़ा नजर आया. हालांकि यहां कोमोडो ने थोड़ी देर स्थिति का अवलोकन किया इसके बाद वो साइड से निकल गया. 17 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
सोशल मीडिया में छिड़ी है बहस
इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा है. साथ ही सोशल मीडिया पर नया बहस छिड़ गया है. बहस हो रही है कि अगर कोमोडो और जहरीले सांप में लड़ाई हो जाती है कौन जीतता? कुछ यूजर्स का कहना है कि कोमोडो सांप को हरा देता, तो कई लोगों का कहना है कि सांप के जहर से कोमोडो नीला पड़ जाता. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE की ओर से पोस्ट किया गया है.
डरकर पीछे हट गया कोमोडो!
17 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि जब सांप और कोमोडो आमने-सामने आते हैं तो दोनों एक दूसरे को देखकर पहले चौंक जाते है, और जब कोमोडो आगे बढ़ने की कोशिश करता है तो सांप अटैक करने लगता है. डिफेंस लेते हुए कोमोड़ो थोड़ा पीछे हट जाता है. हालांकि कोमोडो में एकदम से भाग नहीं रहा. लेकिन वीडियो देखने से लगता है कि वो अभी लड़ने के मूड में नहीं है
लोग ने दिया अपना रिएक्शन
इस वीडियो पर कई लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने सवाल पूछा कि दोनों की लड़ाई में कौन जीतेगा? एक अन्य यूजर ने कहा ‘कोमोडो ड्रैगन का काटना जहरीला होता है जो कुछ ही घंटों में मौत का कारण बन सकता है। इस मुठभेड़ में सांप का सामना एक ख़तरनाक दुश्मन से होगा.’ एक और यूजर ने लिखा ‘कोमोडो और कोबरा के बीच क्या शानदार मुठभेड़ हुई,कोमोडो शांत हो गया और बस चला गया.’
Also Read: Viral Post: पर्ची देख बैंक वालों ने माथा पीट लिया, आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी, वायरल हो रहा वीडियो