Reciprocal Tariffs : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ की घोषणा की है, जो 9 अप्रैल से प्रभावी हो जाएंगे. इस नीति के तहत, अमेरिका उन देशों पर शुल्क लगाएगा जो अमेरिकी उत्पादों पर हाई टैरिफ लगाते हैं, लेकिन यह शुल्क पूर्ण रूप से समान न होकर, संबंधित देश द्वारा लगाए गए शुल्क का लगभग आधा होगा. भारत के संदर्भ में, अमेरिका ने 26% शुल्क लगाने का निर्णय लिया है, जबकि भारत अमेरिकी उत्पादों पर 52% शुल्क लगाता है. ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ग्रेट फ्रेंड’ कहा, लेकिन यह भी उल्लेख किया कि भारत अमेरिका के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अमेरिका में दूसरे देशों से आयात किए जाने वाले सभी सामानों पर लगभग 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया. उन्होंने इस आदेश को अमेरिका के लिए आर्थिक स्वतंत्रता करार दिया. इस दौरान ट्रंप चीन और पाकिस्तान को लेकर अधिक सख्त नजर आए. अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन पर 34 प्रतिशत, बांग्लादेश पर 37, वहीं पाकिस्तान पर 19 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की.
किस देश पर कितना टैक्स लगाया अमेरिका ने जानें
1. चीन पर 34 प्रतिशत टैक्स
2. यूरोपीय संघ पर 20 प्रतिशत टैक्स
3. दक्षिण कोरिया पर 25 प्रतिशत टैक्स
4. भारत पर 26 प्रतिशत टैक्स
5. वियतनाम पर 46 प्रतिशत टैक्स
6. ताइवान पर 32 प्रतिशत टैक्स
7. जापान पर 24 प्रतिशत टैक्स
8. थाईलैंड पर 36 प्रतिशत टैक्स
9. स्विट्ज़रलैंड पर 31 प्रतिशत टैक्स
10. इंडोनेशिया पर 32 प्रतिशत टैक्स
यह भी पढ़ें : लाल गाड़ी पकड़ेगी बिना टिकट वाले यात्रियों को, जुर्माना नहीं देने पर होगी ये कार्रवाई
11. मलेशिया पर 24 प्रतिशत टैक्स
12. कंबोडिया पर 49 प्रतिशत टैक्स
13. यूनाइटेड किंगडम पर 10 प्रतिशत टैक्स
14. दक्षिण अफ्रीका पर 30 प्रतिशत टैक्स
15. ब्राजील पर 10 प्रतिशत टैक्स
16. बांगलादेश पर 37 प्रतिशत टैक्स
17. सिंगापुर पर 10 प्रतिशत टैक्स
18. इजरायल पर 17 प्रतिशत टैक्स
19. फिलीपीन्स पर 17 प्रतिशत टैक्स
20. चिली पर 10 प्रतिशत टैक्स
21. ऑस्ट्रेलिया पर 10 प्रतिशत टैक्स
22. पाकिस्तान पर 29 प्रतिशत टैक्स
23. तुर्की पर 10 प्रतिशत टैक्स
24. श्रीलंका पर 44 प्रतिशत टैक्स
25. कोलंबिया पर 10 प्रतिशत टैक्स