EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हाफिज सईद का खासमखास ढेर, पाकिस्तान में मोस्ट वांटेड आतंकी अबु कताल का खात्मा



Abu Qatal Killed in Pakistan: पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकी अबु कताल सिंघी की हत्या हुई. वह 26/11 हमले और जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं का मास्टरमाइंड था. उसकी मौत सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी सफलता मानी जा रही है.

Abu Qatal Killed in Pakistan: पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कुख्यात आतंकी अबु कताल सिंघी की हत्या कर दी गई है. यह घटना शनिवार रात लगभग 8 बजे की बताई जा रही है. अबु कताल भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के वांटेड आतंकियों की सूची में था और सेना सहित सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ा खतरा बना हुआ था.

अबु कताल, लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद का बेहद करीबी सहयोगी था. हाफिज सईद वही व्यक्ति है, जिसे 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है. इस भयावह हमले में 166 निर्दोष लोगों की जान गई थी, जब लश्कर के 10 आतंकियों ने मुंबई में कई जगहों पर गोलाबारी और बम धमाके किए थे. इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था, जिससे दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए थे.

अबु कताल सिंघी जम्मू-कश्मीर में कई बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड था. हाल ही में, 9 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिव-खोड़ी मंदिर से लौट रही तीर्थयात्रियों की बस पर हुए हमले में उसकी भूमिका थी. इसके अलावा, वर्ष 2023 के राजौरी हमले में भी उसका नाम सामने आया था. भारतीय सुरक्षा एजेंसियां लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थीं, और अब उसकी हत्या को एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है.