EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पाकिस्तान का सनसनीखेज दावा, बिना सबूत भारत पर मढ़ रहा आतंकवाद का आरोप



Jaffar Express Hijack in Pakistan: पाकिस्तान ने बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर हुए हमले के संदर्भ में भारत पर आतंकवाद को प्रायोजित करने का आरोप लगाया है. हालांकि, पाकिस्तान ने इस हमले का प्रत्यक्ष उल्लेख नहीं किया, लेकिन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान भारत पर आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया.

यह घटना उस समय हुई जब जाफर एक्सप्रेस को उग्रवादियों ने हाईजैक कर लिया और यात्रियों को बंधक बना लिया. पाकिस्तान सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि इस हमले के खिलाफ किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है.

जब बलूचिस्तान ट्रेन हमले पर सवाल किया गया, तो प्रवक्ता शफकत अली ने बताया कि इस पूरे हमले के दौरान आतंकवादी अफगानिस्तान स्थित उग्रवादी समूहों से संपर्क में थे. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने कई बार अफगानिस्तान से अनुरोध किया है कि वह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) जैसे संगठनों को अपनी जमीन का उपयोग करने से रोके, ताकि वे पाकिस्तान के खिलाफ हमलों को अंजाम न दे सकें.

इसे भी पढ़ें: होली के दिन बहुत भारी बारिश का हाई अलर्ट, जानें यूपी में कैसा रहेगा मौसम

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अफगानिस्तान सरकार से अनुरोध किया कि वे इस हमले में शामिल अपराधियों, आयोजकों और वित्तपोषकों को गिरफ्तार करें और पाकिस्तान सरकार के साथ सहयोग करें ताकि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जा सके.

पत्रकारों के सवालों के जवाब में प्रवक्ता ने यह भी दोहराया कि पाकिस्तान की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है और भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. उन्होंने दावा किया कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि इस घटना के दौरान अफगानिस्तान से हमलावरों के कॉल ट्रेस किए गए थे. उन्होंने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने पड़ोसी देशों को अस्थिर करने और एक वैश्विक नरसंहार अभियान को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है.

इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बलूचिस्तान पहुंचे, जहां उन्होंने कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की और जाफर एक्सप्रेस अपहरण घटना के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. इस हमले में 21 नागरिक और चार सैनिकों की मौत हुई थी. प्रधानमंत्री की यह यात्रा सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराने के एक दिन बाद हुई.

इसे भी पढ़ें: भाभी के कातिलाना ठुमके ने लगाई आग, डांस देख माधुरी दीक्षित भी शरमा जाए! देखें वीडियो

यह घटना क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाकों के पास हुई, जब बीएलए के उग्रवादियों ने ट्रेन पर घात लगाकर हमला किया. आतंकवादियों ने ट्रेन पर गोलियां बरसाईं और यात्रियों को बंधक बना लिया, जिसके चलते सुरक्षा बलों को दो दिनों तक ऑपरेशन चलाना पड़ा. इस ट्रेन में कुल 440 यात्री सवार थे.

इस पूरी घटना के बाद पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने बलूचिस्तान में आतंकवाद विरोधी अभियानों को और तेज कर दिया है. पाकिस्तान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी अपील की है कि वह आतंकवाद के खिलाफ उनकी लड़ाई में समर्थन दे.

इस हमले ने एक बार फिर बलूचिस्तान में सुरक्षा की स्थिति को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. पाकिस्तान लगातार आतंकवादी संगठनों को रोकने के लिए प्रयासरत है, लेकिन इस तरह की घटनाएं इस क्षेत्र में शांति बहाल करने की उसकी कोशिशों को चुनौती देती हैं.