EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पीएम मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित, पहले भारतीय बने



PM Modi Mauritius Award: प्रधानमंत्री मोदी ने दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे हैं. मंगलवार को उन्हें मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया.

PM Modi Mauritius Award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं. यह किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है. मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने प्रधानमंत्री मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ देने की घोषणा की. प्रधानमंत्री मोदी सम्मान के लिए मॉरीशस को धन्यवाद दिया. इस दौरान पीएम ने मॉरीशस में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया.

भारतीय मूल के 7वीं पीढ़ी को ओसीआई कार्ड

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री और भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने भारतीय मूल के 7वीं पीढ़ी को भी ओसीआई कार्ड प्रदान करना संभव बनाया है.”

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत-गवई से स्वागत- ‘राजा के सोभे ला माथे, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा में जीवित संस्कृति

अपने साथ ‘फगुवा’ की खुशी लेकर आया : पीएम मोदी

भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं 10 साल पहले इसी दिन मॉरीशस आया था. यह होली के एक सप्ताह बाद था और मैं अपने साथ ‘फगुवा’ की खुशी लेकर आया हूं. इस बार मैं होली के रंगों को अपने साथ भारत लेकर जाऊंगा.”

भारत और मॉरीशस के संबंधों में मधुरता बढ़ी : पीएम मोदी

भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भारत और मॉरीशस के संबंधों में मधुरता बढ़ी है. मॉरीशस के नागरिकों को उनके राष्ट्रीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. मॉरीशस के पीएम ने अभी घोषणा की है कि वे मुझे अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करेंगे. मैं आपके निर्णय को विनम्रता के साथ स्वीकार करना चाहता हूं. यह भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक संबंधों का सम्मान है.”