EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आरा से क्या है मॉरीशस का नाता, जानें कौन हैं पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम?



Mauritius PM Navin Ramgoolam: मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का बिहार के आरा से पुराना नाता रहा है. आइए आज उनके बिहार कनेक्शन के बारे में बताते हैं.

Mauritius PM Navin Ramgoolam: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मॉरीशस की यात्रा में पहुंचे हैं. इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया. मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया. डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का बिहार से बड़ा जुड़ाव है. डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का भोजपुर जिले अलग जुड़ाव है.

कौन हैं डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम?

डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम मॉरीशस के तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. उनकी जड़ें भोजपुर जिले के आरा स्थित हरीगांव से जुड़ी हैं. नवीन रामगुलाम के दादा मोहित रामगुलाम सन् 1800 में कोलकाता बंदरगाह से मॉरीशस गिरमिटिया मजदूर के रूप में गए थे और वहां से उनका परिवार मारीशस में स्थापित हुआ. नवीन रामगुलाम की यह सफलता न केवल मारीशस के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि भोजपुर जिले के लिए भी गर्व का विषय है, क्योंकि यह यह दिखाता है कि कैसे एक छोटे से भारतीय गांव के व्यक्ति का योगदान दूर-दराज के देशों में महत्वपूर्ण बन सकता है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भोजपुरी में दी जानकारी

रउआ सभे के प्रणाम! नमस्कार! भारत के माननीय प्रधानमंत्री मॉरीशस के धरती पर पहुँच गइल बानीं. भोरे भोरे उनकर भव्य स्वागत भइल. मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम आ अउर अनेके विशिष्ट अतिथि गण उनका स्वागत कइले. एगो शानदार स्वागत समारोह (सार्मोनियल वेलकम) भइल. एही से ई साफ बुझाला कि भारत आ मॉरीशस के रिश्ता कतना अटूट, सुन्दर आ विशाल बा. अब ऑफिसियल कार्यक्रम शुरू होई. पहिले इहाँ के प्रसिद्ध नेता लोग जइसे शिवसागर रामगुलाम आ सर अनुरुद्ध जगनाथ के प्रधानमंत्री श्रद्धांजलि अर्पित करीहें. ओकरा बाद दिन में अलग-अलग सरकारी कारज होई. प्रधानमंत्री जी मॉरीशस के राष्ट्रपति से मुलाकात करीहें, आ राष्ट्रपति जी उनका सम्मान में एगो राजकीय भोज आयोजित कइले बानीं.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

Also Read: Watch Video: मॉरीशस में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, देखें वीडियो