EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ट्रंप की अपील पर रूस का सख्त रुख, शांति समझौते के लिए पेश कीं कड़ी शर्तें



Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध को तीन साल से अधिक का समय हो चुका है, और अब इस संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीदें बढ़ती दिख रही हैं. हालांकि, इस बीच रूस और अमेरिका के बीच कुछ तनावपूर्ण हालात भी उभरने लगे हैं. क्रेमलिन ने हाल ही में घोषणा की है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शांति समझौते के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं.

इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से बातचीत के दौरान रूस की ओर से शांति वार्ता के प्रयासों की सराहना की थी. ट्रंप ने कहा था कि रूस शांति समझौते के लिए तैयार है और वह जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाने वाला है. हालांकि, ट्रंप के इस बयान के अगले ही दिन रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए.

इस घटनाक्रम पर जब ट्रंप से सवाल किया गया तो उन्होंने एक बार फिर राष्ट्रपति पुतिन पर भरोसा जताया और कहा कि रूस शांति चाहता है. हालांकि, उन्होंने साथ ही यह भी चेतावनी दी कि यदि रूस ने युद्ध नहीं रोका तो अमेरिका उस पर कई तरह के व्यापारिक प्रतिबंध (टैरिफ) लगा सकता है.

इसे भी पढ़ें: अगले 48 घंटे आंधी और भारी बारिश की संभावना, 13 मार्च तक रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, IMD का अलर्ट

शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर ट्रंप ने रूस के खिलाफ तीखा रुख अपनाते हुए कहा, “हम शांति वार्ता की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ रूस यूक्रेन पर मिसाइलें और गोला-बारूद बरसा रहा है. यह स्वीकार्य नहीं है, और हम इसका जवाब देने के लिए रूस पर नए प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं.” ट्रंप ने रूस और यूक्रेन दोनों से अपील की कि वे जल्द से जल्द बातचीत की मेज पर बैठकर शांति समझौता करें.

उधर, ट्रंप के इस कड़े रुख ने यूक्रेन को कुछ राहत दी है, जो हाल के दिनों में अमेरिका और रूस के बढ़ते संबंधों को लेकर चिंतित था. यूक्रेन के जानकारों के अनुसार, रूस शांति समझौते के लिए नए मापदंड स्थापित करने की योजना बना रहा है. इसलिए उसने अपने हमलों में तेजी लाई है. रूस का प्रयास है कि युद्ध के दौरान जीती हुई जमीन के कुछ हिस्सों को अपने अधिकार में बनाए रखे.

इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में हुई बहस के बाद अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारी सऊदी अरब में आगामी बैठक की तैयारी कर रहे हैं. इस बैठक में यूक्रेन का उद्देश्य अमेरिका के साथ अपने संबंधों को सुधारना और हथियारों तथा खुफिया जानकारी की सुविधा को फिर से प्राप्त करना है. वहीं, अमेरिका इस बैठक में शांति वार्ता को आगे बढ़ाने पर जोर देगा.

इसे भी पढ़ें: दूल्हे की मेहंदी में मोहब्बत की एक-एक निशानी, वीडियो देख दुल्हन भी शरमा जाए 

एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब में पिछली बैठक के दौरान रूसी अधिकारियों ने अमेरिकी अधिकारियों के सामने अस्थायी शांति का प्रस्ताव रखा था. इस प्रस्ताव का उद्देश्य था कि अस्थायी युद्धविराम के बाद स्थायी शांति स्थापित की जा सके. रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका और रूस दोनों इस दिशा में आगे बढ़ने को तैयार हैं. अब देखना यह होगा कि आगामी बैठक में अमेरिका, रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता किस दिशा में आगे बढ़ती है और क्या यह संघर्ष जल्द ही समाप्त हो पाएगा.