EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अफगानिस्तान में बारिश ने मचाई तबाही, 36 की मौत, 40 घायल



Extremely Heavy Rain: अफगानिस्तान में बारिश और बर्फबारी ने भारी तबाही मचाई है. अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

Extremely Heavy Rain: तालिबानी सरकार की ओर से बताया गया, देश के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है, जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता अब्दुल्ला जान साइक ने कहा कि देश के अधिकतर प्रांतों में कई दिनों तक हुई बारिश से सूखे का प्रभाव कम हुआ है, लेकिन इससे जानमाल की क्षति हुई है.

दक्षिण-पश्चिमी फराह प्रांत में सबसे अधिक तबाही

बारिश और बर्फबारी ने सबसे अधिक तबाही दक्षिण-पश्चिमी फराह प्रांत में मचाई है. अब्दुल्ला जान साइक ने बताया, “खराब मौसम के कारण 240 घर पूरी तरह नष्ट हो गए और 61 अन्य क्षतिग्रस्त हो गए.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: भारत को पीछे छोड़ने के लिए छाती पीट रहे हैं शहबाज शरीफ, लेकिन सच्चाई कर रही कुछ और ही बयां

राहत और बचाव कार्य जारी

भारी बारिश और बर्फबारी के बाद जो तबाही मची है, उससे लोगों को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है. सर्वेक्षण दल प्रभावित क्षेत्रों में भेजे गए हैं और गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से सर्वेक्षण जारी है. बताया जा रहा है, बर्फबारी के कारण कुछ प्रांतों में सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और लोक निर्माण मंत्रालय के सहयोग से उन्हें फिर से खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं.

पिछले साल भी बारिश ने मचाई थी तबाही

अफगानिस्तान में पिछले साल भी बारिश ने भारी तबाही मचाई थी. पिछले साल करीब 500 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए थे. बारिश ने देश को आर्थिक रूप से भी नुकसान पहुंचाया था.