EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

शादी करो नौकरी पाओ, सिंगल्स को कंपनी ने दिया अल्टिमेटम, पढ़ें पूरी



Chinese Company Ultimatum To Single Employees: चीन से एक अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है. चीन में एक कंपनी द्वारा कर्मचारियों को शादी करने के लिए दी गई अजीबोगरीब चेतावनी ने दुनिया भर में हलचल मचा दी है. शेडोंग प्रांत स्थित शेडोंग शंटियन केमिकल ग्रुप कंपनी लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों को सितंबर 2025 तक शादी करने का अल्टीमेटम दिया था. यदि वे ऐसा नहीं करते तो उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता था.

कंपनी ने नोटिस में कहा था कि 28 से 58 वर्ष के सभी अविवाहित कर्मचारियों, जिनमें तलाकशुदा लोग भी शामिल हैं, को इस साल सितंबर के अंत तक शादी करके घर बसाना होगा. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा.

कंपनी ने दिया अजीबोगरीब तर्क

कंपनी का तर्क था कि वह पारिवारिक मूल्यों और पारंपरिक चीनी विचारों को बढ़ावा दे रही है, साथ ही सरकार की मांगों का पालन करना भी उनकी जिम्मेदारी है. कंपनी का कहना था कि “सिंगल रहना बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है” और माता-पिता की इच्छाओं को नजरअंदाज करना एक बेटे का धर्म नहीं है. हालांकि, इस फैसले की जबरदस्त आलोचना हुई और बाद में कंपनी को इसे वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. कंपनी ने यह आश्वासन दिया कि अब किसी भी कर्मचारी को उनकी वैवाहिक स्थिति के आधार पर बर्खास्त नहीं किया जाएगा.

कानूनी जानकारों ने गलत ठहराया

कानूनी जानकारों ने भी इस निर्णय को गलत ठहराया और बताया कि कंपनी का यह आदेश चीन के लेबर कानून और लेबर कॉन्ट्रैक्ट कानून का उल्लंघन करता है. इस पूरे मामले ने चीन में भारी विवाद और आलोचना का सामना किया, जिसके कारण कंपनी को अपने फैसले को बदलना पड़ा.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

The post शादी करो नौकरी पाओ, सिंगल्स को कंपनी ने दिया अल्टिमेटम, पढ़ें पूरी appeared first on Prabhat Khabar.