EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

एक की मौत कई घायल, बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, कॉक्स बाजार एयरबेस पर उपद्रवियों का धावा



Bangladesh Attack: बांग्लादेश की वायुसेना के एक ठिकाने पर सोमवार को भीड़ ने हमला कर दिया. इसके बाद वहां तैनात जवानों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई, कई और लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि हवाई अड्डे के विस्तार की परियोजना से नाखुश लोगों ने हमला किया था.

Bangladesh Attack: बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्वी कोस्टल शहर कॉक्स बाजार स्थित वायु सेना के अड्डे पर अचानक भीड़ ने हमला कर दिया. आनन-फानन में जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया. पूरा इलाका रणक्षेत्र बन गया. कई राउंड फायरिंग हुई. इस बीच खबर है कि गोली लगने के एक शख्स की मौत हो गई. कई लोग घायल हुए हैं. रक्षा मंत्रालय के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन्स निदेशालय (ISPR) के मुताबिक उपद्रवियों ने कॉक्स बाजार के समिति पारा के पास स्थित वायु सेना अड्डे पर अचानक धावा बोल दिया.

बांग्लादेश वायु सेना ने संभाला मोर्चा

आईएसपीआर के एक बयान के मुताबिक “बांग्लादेश वायु सेना ने हमलावरों को जवाब दिया है. तटीय जिले के उपायुक्त मोहम्मद सलाहुद्दीन ने कहा “झड़प के दौरान एक 30 साल के स्थानीय व्यापारी शिहाब कबीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई और कई अन्य घायल हो गए.” अधिकारी ने कहा कि हमले के कारणों की गहन जांच की जाएगी. हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि यह घटना हवाई अड्डे के विस्तार की परियोजना के कारण हुई, जिसके लिए पड़ोस के लोगों को स्थानांतरित करने की आवश्यकता है और इस प्रस्ताव का कुछ लोगों ने विरोध किया था.

क्यों भीड़ ने किया हमला

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना हवाई अड्डे के विस्तार की परियोजना के कारण हुई है. इस परियोजना का स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे. भीड़ के हमले से पहले गृह मामलों के सलाहकार और सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल एम जहांगीर आलम चौधरी ने मीडिया से बात की थी, जिसमें उन्होंने कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराई थी. उन्होंने सोमवार को राजधानी ढाका में अपने आवास पर मीडिया को बताया था कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की पूर्ववर्ती अवामी लीग सरकार के सहयोगी देश को अस्थिर करना चाहते हैं. लेकिन, ऐसी हरकत को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जारी रहेगा ऑपरेशन डेविल हंट

चौधरी ने बताया कि हमले के बाद हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आतंकवादी कहीं भी खड़े न हो सके और किसी भी कीमत पर अपराधों को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को देश भर में अपनी गश्त को मजबूत करने के लिए कहा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश के सुरक्षा बलों की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन डेविल हंट के तहत दो सप्ताह के अंदर 8,600 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर अपदस्थ हसीना सरकार से जुड़े गिरोह हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन डेविल हंट अभी जारी रहेगा.

Also Read: Mughal Harem Stories : मुगल महिलाएं आराम पसंद थीं, खाना बनाना भी नहीं आता था, जानिए क्या थी शिक्षा की स्थिति