Israel Terrorist Attack : इजराइल के बैट याम के इलाके में कम से कम तीन बम विस्फोटों में बसों के परखच्चे उड़ गए. इसकी जानकारी तुरंत प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को दी गई.
Israel Terrorist Attack : मध्य इजराइल में कई जगह पर बसों में धमाके हुए. इस संबंध में jpost.com ने खबर दी है. जानकारी के अनुसार, यह आतंकी हमला हो सकता है. इजराइल पुलिस ने कहा कि बैट याम के इलाके में कम से कम तीन बम विस्फोटों में बसों के परखच्चे उड़ गए. शुरूआती जांच से यह बात सामने आई है कि हमले का प्लान ईरान में तैयार किया गया था. हमले को पश्चिमी तट में हमास आतंकवादियों द्वारा अंजाम दिया गया. शिन बेट (इजराइल सुरक्षा एजेंसी) के अनुसार, हथियारों की आपूर्ति, आतंकवादियों को हमले करने के लिए ट्रेनिंग देने और विस्फोटक को इकट्ठा करने में ईरान ने मदद की. ईरान ने आतंकियों की पैसे से भी मदद की.
बमों को सुबह 9 या 10 बजे के आसपास विस्फोट करने के लिए सेट किया गया था, लेकिन उन्हें गलत तरीके से सेट किया गया. विस्फोटक को तैयार करने में कई तरह की चीजें यूज की गई. बैट याम के मेयर ज़्विका ब्रूट ने मारिव को बताया कि उनका इरादा शहर में सुरक्षा बढ़ाने का है, खासकर स्कूलों और अन्य शैक्षणिक प्रतिष्ठानों के आसपास. पुलिस ने कहा कि इन घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ है. संदिग्धों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : Gaza Strip : हमास ने बच्चों के हाथों में थमा दी बंदूक, तस्वीर आई सामने
ट्रेनों को फिलहाल रोकने का फैसला
ट्रांसपोर्ट मंत्री मिरी रेगेव ने सभी बसों, ट्रेनों और लाइट ट्रेनों को फिलहाल नहीं चलाने की बात कही है. ताकि धमाके की जांच की जा सके. रेगेव ने मोरक्को की अपनी यात्रा भी बीच में ही छोड़ दी और वे तुरंत इजरायल लौट जाएंगी. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने गुरुवार देर रात एक बयान जारी कर पुष्टि की कि प्रधानमंत्री को स्थिति के संबंध में अपडेट दिया जा रहा है. पीएमओ ने कहा कि नेतन्याहू ने इजरायल पुलिस और शिन बेट को आतंकवादी हमलों के खिलाफ अभियान चलाने को कहा है.
क्या एक ही संदिग्ध ने बसों में विस्फोटक रखे ?
पुलिस प्रवक्ता हैम सरग्रॉफ ने इजराइली टीवी को बताया, ‘‘हमें यह पता लगाना है कि क्या एक ही संदिग्ध ने बसों में विस्फोटक रखे थे या इसमें कई लोग शामिल थे.’’ सरग्रॉफ ने बताया कि इस्तेमाल किए गए विस्फोटक ‘वेस्ट बैंक’ में इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों से मिलते जुलते थे. उन्होंने इस संबंध में विस्तार से जानकारी देने से इनकार कर दिया.