EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

चीन ने अमेरिका पर तरेरी लाल आंखे, 15% तक टैरिफ लगाकर डोनाल्ड ट्रंप को दिया जवाब



Trade war : चीन ने अमेरिका पर 15% तक टैरिफ लगाया. ऐसा करके ड्रैगन ने डोनाल्ड ट्रंप को करारा जवाब दिया है. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी प्रतिनिधि फू कांग ने टैक्स को लेकर अमेरिकी प्रशासन पर निशाना साधा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इससे चीन जवाबी कदम उठाने को मजबूर हो सकता है. ट्रेड वार से किसी का भला नहीं होता. कांग ने कहा, ‘‘हम इस वृद्धि का कड़ा विरोध करते हैं. हमारा मानना ​​है कि यह डब्ल्यूटीओ (विश्व व्यापार संगठन) के नियमों का उल्लंघन है.’’ चीन फरवरी महीने के लिए 15 देशों की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा है.

चीनी वस्तुओं पर 10 प्रतिशत टैक्स

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा अमेरिका में इम्पोर्ट होने वाली चीनी वस्तुओं पर 10 प्रतिशत टैक्स लगाया गया है. इस वाल के जवाब में फू ने कहा कि चीन डब्ल्यूटीओ में शिकायत दर्ज करा रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन से इम्पोर्ट होने वाली वस्तुओं पर कड़े शुल्क लगाने संबंधी एक आदेश पर शनिवार को हस्ताक्षर किए थे. उन्होंने दावा किया था कि ये शुल्क अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए जरूरी है.