Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को कोर्ट से जमानत मिल गई है. कोर्ट ने मंगलवार को 12 से अधिक मामलों में बुशरा को अंतरिम जमानत दे दी. जब जमानत अर्जी पर फैसला सुनाया जा रहा था, उस समय बुशरा बीबी ने अदालत से कहा कि उनका पाकिस्तान की न्याय व्यवस्था से विश्वास उठ गया है. इसपर जज ने कहा, “इसमें कुछ समय लगा है, लेकिन कानूनी प्रोटोकॉल का पालन किया गया है.” बुशरा ने कहा, “यह कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन हमने अदालतों पर भरोसा खो दिया है.” इस बात पर असहमति जताते हुए जस्टिस सुप्रा ने आश्वासन दिया, “हर जगह ऐसा नहीं है. न्याय प्रणाली, अपनी खामियों के बावजूद, काम कर रही है. अगर न्याय व्यवस्था ढह गई तो समाज का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा.”
इन मामले में बुशरा बीबी को मिली जमानत
आतंकवाद निरोधक अदालत ने बुशरा बीबी को डी-चौक पर हुए प्रदर्शन से जुड़े 13 मामलों में 7 फरवरी तक अंतरिम जमानत दी. इसके अलावा 2024 में प्रदर्शन के दौरान अर्द्धसैनिक रेंजरों की हत्या से जुड़े एक अन्य मामले में भी जमानत दी.
यह भी पढ़ें: Watch Video : सोने का खान बना मौत का कुआं, वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह
बुशरा बीबी ने बताया- बीपी 200 तक बढ़ जाने के बावजूद जज ने फैसला सुनाया
बुशरा बीबी ने न्यायिक प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए एक मुकदमे के दौरान की घटना का जिक्र किया, जिसमें एक जज का रक्तचाप 200 तक बढ़ गया था, फिर भी उन्होंने उनके खिलाफ फैसला सुना दिया. उन्होंने कहा, “देश में कानून तो है लेकिन न्याय नहीं है.”
यह भी पढ़ें: रातों-रात पाकिस्तान हो गया मालामाल! हाथ लगा सोने का भंडार