EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

एक बिहारी पाकिस्तान पर भारी, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाह क्या बात है



Pakistan Video : पाकिस्तान की सिंध प्रांत की असेंबली में ‘बिहारी’ शब्द की गूंज सुनाई दी. इस शब्द को लेकर संग्राम छिड़ गया. इसका वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि एक शख्स असेंबली में दहाड़ रहा है. यह शख्स सिंध प्रांत के विधानसभा सदस्य सैयद एजाज उल हक है. वे कहते नजर आ रहे हैं, ‘बिहारी वो लोग हैं जिन्होंने पाकिस्तान बनाने में अहम भूमिका निभाई. नारा लगाया था… बंट के रहेगा हिंदुस्तान, बनकर रहेगा पाकिस्तान…ये वो बिहारी हैं, पाकिस्तान उन बिहारियों की वजह से वजूद में आया है.”

सैयद एजाज उल हक वीडियो में आगे कहते दिख रहे हैं, ”आज 50 साल गुजारने के बावजूद बांग्लादेश में, जो पाकिस्तान का नारा लगा रहे हैं, पाकिस्तान जिंदाबाद का ये वो बिहारी हैं. आज आप गाली समझ रहे हैं बिहारी को? आज आप बिहारियों को गैरकानूनी तारिक-ए-वतन कह रहे हैं? आज आप बिहार को, बिहारी लब्ज को गाली बता रहे हैं. आप भूल गए कि ये बिहारी कौन हैं?”

Read Also : Pakistan News: पाकिस्तान पुलिस में हिंदू बना अफसर, जानें कौन हैं राजेंद्र मेघवार

बंटवारे के वक्त भारत छोड़ कर पाकिस्तान गए पठान की संख्या अच्छी खासी थी. ये काफी संपन्न थे. पाकिस्तान पहुंचकर वो अचानक प्रवासी वो गए. पहचान की संकट उनपर हावी हो गई. यही टीस आजतक इनके औलादों को सताती रहती है. इनमें यूपी और बिहार के पठानों (खां) की संख्या ज्यादा थी.

पाकिस्तान में ‘बिहारी’ मुसलमान हैं कौन?

भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ, साल था 1947…बंटवारे के वक्त भारत से पाकिस्तान (पश्चिमी पाकिस्तान और पूर्वी पाकिस्तान दोनों) गए सभी उर्दू या हिन्दी भाषी लोगों को ‘बिहारी’ कहकर पुकारा गया. ये आगे चलकर एक कटाक्ष के रूप में फैल गया. बांग्लादेश बनने के बाद जिन्होंने वहां से पाकिस्तान का रुख किया, उन्हें भी ‘बिहारी‘ कह कर ही संबोधित किया गया.

Read Also : पाकिस्तान में शिया और सुन्नी एक दूसरे के खून के प्यासे, ये है जंग की वजह