EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

27 साल की कैरोलिन लेविट बनीं व्हाइट हाउस की सबसे युवा प्रेस सचिव



Caroline Levitt: डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि उनके आगामी प्रशासन में व्हाइट हाउस प्रेस सचिव की भूमिका 27 साल की कैरोलिन लेविट निभाएंगी। डोनाल्ड ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को “स्मार्ट, सख्त और अत्यधिक कुशल संचारक” बताया और भरोसा जताया कि वह इस अहम जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएंगी.

कैरोलिन लेविट जो वर्तमान में डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी टीम की प्रवक्ता हैं, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव बनने वाली सबसे कम उम्र की व्यक्तियों में से एक होंगी. कैरोलिन लेविट ने रोनाल्ड जिग्लर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो 29 साल की उम्र में प्रेसिडेंट रिचर्ड निक्सन के प्रशासन में इस पद पर नियुक्त हुए थे.

न्यू हैम्पशायर की मूल निवासी लेविट, डोनाल्ड ट्रंप के पहले राष्ट्रपति कार्यकाल में सहायक प्रेस सचिव के रूप में काम कर चुकी हैं और उनके 2024 के चुनाव अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव की भूमिका निभाई. डोनाल्ड ट्रंप ने कैरोलिन लेविट के काम की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव अभियान के दौरान अभूतपूर्व प्रदर्शन किया और वह प्रशासन की नीतियों को जनता तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभाएंगी.

कैरोलिन लेविट के पास संचार और राजनीतिक रणनीति का गहरा अनुभव है. वह रिपब्लिकन प्रतिनिधि एलिस स्टेफनिक की संचार निदेशक रह चुकी हैं और 2022 में कांग्रेस चुनाव में भी खड़ी हुई थीं। हालांकि, वह डेमोक्रेट क्रिस पप्पस से चुनाव हार गईं.

इसे भी पढ़ें: दिवाली पार्टी में मांसाहार और शराब परोसने पर ब्रिटिश पीएम कार्यालय ने मांगी माफी