EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दीपों से जगमगाया अमेरिका का व्हाइट हाउस, नहीं पहुंचीं कमला हैरिस



Diwali 2024 : आज धनतेरस की शुरूआत के साथ ही देश में दिवाली के त्योहार की धूम दिखने लगी है. विदेशों में भी दिवाली लोग मनाने लगे हैं. जी हां…अमेरिका का व्हाइट हाउस दीपों से जगमगाता नजर आया. यहां दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. राष्ट्रपति चुनाव के पहले त्योहार ने वहां रह रहे भारतीयों में नया रंग भर दिया. इस अवसर पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोगों को बधाई दी.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दी दिवाली की बधाई

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिवाली के अवसर पर कहा कि मेरी पत्नी जिल बिडेन भी इस त्योहार को इंज्वाय करना चाहतीं थीं लेकिन वह विस्कॉन्सिन की यात्रा कर रही है. कमला (हैरिस) भी यात्रा कर रही है. मैंने कमला को कई कारणों से आगे बढ़ाया है. वह स्मार्ट है, वह कठिन परिश्रम करती है. आगे उन्होंने कहा कि दक्षिण-एशियाई अमेरिकी समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को समृद्ध किया है. दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला यह समुदाय काफी मामलों में खास है. अब दिवाली व्हाइट हाउस में गर्व से मनाई जाती है.

Read Also: Dhanteras 2024: धनतेरस के दिन राशि के अनुसार करें खरीदारी, देखें राहुकाल का समय

जो बाइडन ने ‘व्हाइट हाउस’ के ‘ईस्ट रूम’ में कहा कि राष्ट्रपति के तौर पर ‘व्हाइट हाउस’ में अब तक के सबसे बड़े दिवाली समारोह की मेजबानी करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ. मेरे लिए इसका बहुत महत्व है. बाइडन के भाषण से पहले अमेरिकी सर्जन जनरल वाइस एडमिरल विवेक एच. मूर्ति, सेवानिवृत्त नौसैन्य अधिकारी एवं नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और ‘इंडियन-अमेरिका यूथ एक्टिविस्ट’ श्रुति अमूला ने भी समारोह को संबोधित किया. इस दौरान सुनीता ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रिकॉर्ड किया गया वीडियो संदेश भेजा और अपने पिता के द्वारा बताए गए शब्दों का उल्लेख किया.

कमला हैरिस नहीं पहुंचीं दिवाली के कार्यक्रम में

चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और बाइडन की पत्नी डॉ. जिल बाइडन इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर सके. व्हाइट हाउस के ‘ब्लू रूम’ में औपचारिक रूप से दीया बाइडन ने जलाया और कहा कि दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को समृद्ध किया है.