EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

US-India relations: राजनाथ सिंह की अमेरिकी रक्षा सचिव से मुलाकात, रक्षा सहयोग पर हुई बड़ी बात



US-India relations: भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिकी यात्रा पर पहुंचे हैं. इस दौरान भारतीय रक्षा मंत्री ने वाशिंगटन डीसी के पेंटागन में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ विपक्षीय वार्ता की. इस बातचीत में दोनों मंत्रियों ने भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग, औद्योगिक सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की. दोनों देशों के मंत्रियों ने सुरक्षा आपूर्ति व्यवस्था के समापन पर खुशी जाहिर की.

यह भी पढ़ें Germany News: जर्मनी के सोलिंगन में उत्सव मना रहे लोगों पर चाकू से हमला, 3 की मौत

रक्षा सहयोग को और गहरा बनाने के तरीकों पर विचार

इस चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री ने मौजूदा रक्षा सहयोग गतिविधियों की समीक्षा करने और उन्हें और गहरा करने पर भी सहमति जताई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए कहा है कि ‘मेरे प्रिय मित्र लॉयड ऑस्टिन के साथ एक उत्कृष्ट बैठक हुई. हमने मौजूद रक्षा सहयोग गतिविधियों की समीक्षा की और इसे और गहरा बनाने के तरीकों पर विचार किया. आपूर्ति व्यवस्था की सुरक्षा पर हस्ताक्षर और प्रमुख अमेरिकी कमांडो पर भारतीय अधिकारियों की स्थिति के लिए समझौते पर भी सकारात्मक बात हुई.’ रक्षा मंत्री ने कहा कि सितंबर 2024 के आगामी INDUS X सिलिकॉन वैली शिखर सम्मेलन में कई प्रमुख पहलों पर घोषणा की जाएगी. दोनों मंत्रियों ने भारत और अमेरिका के बीच सुरक्षा आपूर्ति व्यवस्था के समापन पर प्रसन्नता व्यक्त की. साथ ही दोनों नेताओं ने इंडो पेसिफिक समुद्री डोमेन जागरूकता, QUAD के संचालन में हुई प्रगति और हिंद महासागर क्षेत्र में भागीदारों के लिए समुद्री डोमेन जागरूकता बढ़ाने के लिए भारत द्वारा चल रहे प्रयासों की भी सराहना की.

आज पूरी दुनिया ध्यान से भारत को सुनती है- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने अमेरिका पहुंचने के बाद वहां के प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात की. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका एक मजबूत ताकत है जो विश्व में शांति, समृद्धि और स्थिरता सुनिश्चित कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि दोनों देश एक मजबूत साझेदारी है और यह सहयोग लगातार बढ़ रहा है. सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में वैश्विक मंच पर भारत का कब बड़ा है और आज पूरी दुनिया ध्यान से भारत को सुनती है. हम भारत को एक मजबूत सुरक्षित और समृद्ध राष्ट्र के रूप में विकसित करना चाहते हैं.

यह भी देखें