EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Israel Hamas War: सीजफायर दो दिन और बढ़ा, इसके बाद इजराइल बरसाएगा गाजा पर बम


Israel Hamas War today updates

Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में थोड़ा विराम देखने को मिल रहा है. चार दिन का सीजफायर फायर चल रहा था जिसे अब बढ़ा दिया गया है. न्यूज एजेंसी एपी ने जो खबर दी है उसके अनुसार, सीजफायर फायर को दो दिन और बढ़ा दिया गया है. सीजफायर फायर के दौरान बंधकों को रिहा करने की प्रक्रिया चल रही है और युद्ध क्षेत्र में राहत सामाग्री पहुंचाई जा रही है.

Israel Hamas War updates today

कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से न्यूज एजेंसी एपी ने यह जानकारी दी है. मंत्रालय ने बताया कि इजराइल-हमास के बीच सीजफायर फायर को अगले दो दिन के लिए बढ़ाने पर सहमति बन चुकी है. यहां चर्चा कर दें कि इजराइल और हमास के बीच सीजफायर फायर के लिए वार्ता में मिस्र के साथ कतर प्रमुख मध्यस्थ रहा है.

Israel Hamas War updates

सीजफायर फायर को और दो दिन बढ़ाने की यह घोषणा युद्धरत पक्षों के बीच चार दिवसीय संघर्ष विराम के अंतिम दिन की गई. इस फैसले से वहां फंसे लोगों ने राहत की सांस ली है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह से ही सीजफायर जारी है. प्रभावी हुए इस सीजफायर से गाजा के 23 लाख लोगों को राहत मिली है.

Israel Hamas War today photo

संयुक्त राष्ट्र की ओर से कहा गया है कि सीजफायर से व्यापक स्तर पर खाद्य सामग्री, पानी और दवा की आपूर्ति का रास्ता खुल चुका है. यही नहीं, रसोई गैस की आपूर्ति भी शुरू की जा चुकी है. युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार रसोई गैस की आपूर्ति करने में सफलता मिली है.

Israel Hamas War photo

इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संघर्ष विराम समाप्त होने के बाद युद्ध जारी रखने की बात कह चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमास की सैन्य क्षमताओं को नष्ट किया जाएगा और गाजा में उसके 16 साल लंबे शासन को समाप्त किया जाएगा. नेतन्याहू ने 240 बंधकों को मुक्त करने का वादा किया है.

Israel Hamas War latest updates

अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर यहूदी समुदाय के संबंध में पक्षपाती पोस्ट को बढ़ावा मिलने के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे एलोन मस्क ने इजराइल का दौरे पर पहुंचे. मस्क और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कफर अजा किबुत्ज का दौरा किया.

Israel Hama War news today

कफर अजा किबुत्ज की बात करें तो यह वहीं जबह है जहां हमास के आतंकियों ने सात अक्टूबर को भीषण हमला किया था, जिसके बाद युद्ध शुरू हो गया था. मस्क और प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कुछ पीड़ितों के घरों का दौरा किया.