EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

israel hamas war updates photo and video palestine ceasefire hamaz gaza patti amh | Israel Hamas War: हमास ने 13 और बंधकों को किया रिहा, बोले बेंजामिन नेतन्याहू


संयुक्त राष्ट्र की ओर से कहा गया है कि युद्ध विराम से व्यापक स्तर पर खाद्य सामग्री, पानी और दवा की आपूर्ति का रास्ता खुल चुका है. यही नहीं, रसोई गैस की आपूर्ति भी शुरू की जा चुकी है. ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार रसोई गैस की आपूर्ति करने में सफलता मिली.