EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

india canada relation nijjar killing indian envoy diplomatic expulsions amh


इलेक्ट्रॉनिक वीज़ा जारी करना फिर से शुरू

जस्टिन ट्रूडो के आरोप और भारत की प्रतिक्रया के बाद तनाव इतना बढ़ गया कि, दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजनयिकों को निष्कासित कर दिया. भारत ने शुरू में कनाडा के लिए अपनी वीजा सेवाओं को सस्पेंड कर दिया था, लेकिन एक महीने बाद इसमें थोड़ी ढील दे दी. पिछले सप्ताह, भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीज़ा जारी करना फिर से शुरू कर दिया है. भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा का इंटरव्यू रविवार को सीटीवी न्यूज में आया. इस इंटरव्यू में उन्होंने हालांकि कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध दो महीने पहले की तुलना में बेहतर हैं. एक कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने के भारत के फैसला भावना में लिया गया था. भारतीय उच्चायुक्त ने कहा कि अक्टूबर में दर्जनों अन्य राजनयिकों से राजनयिक छूट छीनने का कदम काफी हद तक समानता के लिए था, ताकि कनाडा में जितने भारतीय राजनयिक तैनात थे, उतनी ही संख्या में कनाडाई राजनयिक भारत में रह सकें.