EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Twitter ने की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल को भारत में किया ब्लॉक

पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट पर बड़ी कार्रवाई की गई है। ट्विटर ने भारत में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रोक लगा दी है। ट्विटर पर जारी नोटिस के मुताबिक, भारत सरकार की कानूनी मांग पर ही ट्विटर ने पाकिस्तान सरकार के अकाउंट को भारत में ब्लॉक किया है।

पाक सरकार का ट्विटर अकाउंट विजिबल नहीं

इस कार्रवाई के बाद भारत में लोग पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल को नहीं देख पाएंगे। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब भारत में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर हैंडल ब्लॉक किया गया है। इससे पहले भी कई दफा भारत में पाक सरकार के ट्विटर अकाउंट को बैन किया जा चुका है।

‘सरकार की मांग पर अकाउंट को ब्लॉक करना पड़ता है’

ट्विटर की गाइडलाइन के मुताबिक, वैध कानूनी मांग जैसे अदालत के आदेश या सरकार की मांग पर अकाउंट को ब्लॉक करना पड़ता है। ऐसे में अब भारत में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर की गई पोस्ट को नहीं देखा जा सकेगा। हालांकि, इस कार्रवाई को लेकर अभी भारत सरकार के आईटी मंत्रालय की ओर से या पाकिस्तान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

पहले भी पाक ट्विटर हैंडल पर हुई है कार्रवाई 

गौरतलब है कि यह तीसरी बार है जब पाकिस्तान के ट्विटर हैंडल को भारत में ब्लॉक किया गया है। इससे पहले साल 2022 के अक्टूबर महीने में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल पर रोक लगाई गई थी। उससे पहले पिछले साल जुलाई महीने में भी पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि, बाद में इसे रिएक्टिवेट कर दिया गया था और ट्विटर अकाउंट विजिबल होने लगा था।