LG G सीरीज को बंद करके कंपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को करेगी लॉन्च
नई दिल्ली। काफी समय से चर्चा है कि LG अपनी G सीरीज के तहत जल्द ही बाजार में LG G9 ThinQ स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। जिसे लेकर अभी तक कई लीक्स व खुलासे सामने आ चुके हैं। लेकिन इन सभी चर्चा के बीच एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें जानकारी दी गई है कि कंपनी अब G सीरीज को बंद करके इसकी बजाय एक नई स्मार्टफोन सीरीज को बाजार में उतारने की प्लानिंग कर रही है। ऐसे में कह सकते हैं कि LG G9 ThinQ स्मार्टफोन अब लॉन्च नहीं किया जाएगा और हो सकता है कि कंपनी इसे किसी और नाम से लॉन्च करे। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है।
Koreaherald की रिपोर्ट के अनुसार LG अपनी फ्लैगशिन प्रीमियम G सीरीज को बंद करने की प्लानिंग कर रही है और इसके बाद अब कंपनी एक नई सीरीज बाजार में उतारेगी। नई सीरीज के तहत कंपनी ने स्मार्टफोन पर काम करना शुरू कर दिया है और उम्मीद है कि इसे 2020 के फर्स्ट हाफ में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि नई सीरीज के तहत लॉन्च होने वाला स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 700 सीरीज चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। बता दें कि कंपनी ने G सीरीज को सितंबर 2012 में बाजार में उतारा था।
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन को पुराने LG Chocolate स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकताा है। इस स्मार्टफोन को साल 2006 में लॉन्च किया गया था और इसमें स्लाइडर डिजाइन का इस्तेमाल किया था। वहीं अब उम्मीद है कि फोल्डेबल फोन की दौड़ में LG भी अपने स्लाइडर फोन को नए रूप में बाजार में उतार सकती है। हालांकि इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा।