अब ATM से कर पाएंगे Reliance Jio का प्रीपेड नंबर रिचार्ज, जानें कैसे
नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने प्रीपेड मोबाइल यूजर्स को ATM के जरिए अपना फोन रिचार्ज कराने की सुविधा उपलब्ध कराई है। यूजर्स अपना फोन SBI, AXIS, ICICI, HDFC, Citi, DCB, AUF और Standard Chartered बैंक्स के जरिए रिचार्ज करा पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को ATM मेन्यू में से रिचार्ज विकल्प को चुनना होगा। इस बात को लेकर Reliance Jio अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट भी किया है।
इस तरह कर पाएंगे रिचार्ज: कंपनी ने ट्वीट कर रिचार्ज करने का पूरा प्रोसेस बताया है। सबसे पहले आपको ATM मशीन में अपना बैंक कार्ड डालना होगा। इसके बाद आपको रिचार्ज का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप कर दें। अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जिसे आप रिचार्ज करना चाहते हैं। फिर ATM पिन कोड डालना होगा। इसके बाद रिचार्ज अमाउंट डालें और कंफर्म बटन को प्रेस कर दें। अब आपके रिचार्ज का कंफर्मेशन मैसेज स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा और आपके अकाउंट से यह अमाउंट कट जाएगा। आपके पास रिचार्ज का मैसेज भी आ जाएगा