EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Samsung Galaxy A51 5G के रेंडर लीक्स आए सामने, क्वाड रियर कैमरा से हो सकता है लैस

नई दिल्ली। Samsung Galaxy A51 का 5G वेरिएंट जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। कुछ ही समय पहले इस फोन का सपोर्ट पेज लाइव किया गया था। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस बार में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई थी। अब इस फोन का एक रेंडर लीक सामने आया है जिसके मुताबिक फोन में फोन में पंच-होल डिस्प्ले और क्वाड-रियर कैमरा दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy A51 5G के रेंडर्स हुए लीक: patreon नाम की वेबसाइट पर टिप्सटर Evan Blass ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें फोन का डिजाइन दिया गया है। फोन में पंच-होल डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही L शेप्ड क्वाड रियर कैमरा भी दिया जाएगा। वहीं, LED फ्लैश भी उपलब्ध कराया जाएगा। रेंडर्स में फोन पतले बेजल्स के साथ दिखाई दे रहा है। वहीं, फोन के बैक पैनल पर नीचे की तरफ कंपनी का लोगो दिखाई दे रहा है।

Samsung Galaxy A51 के संभावित फीचर्स: फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। साथ ही यह फोन एक्सीनोस 980 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसमें 5G मॉडम भी दिए जाने की उम्मीद है। यह फोन 6 जीबी रैम के साथ पेश किया जा सकता है। इसके किसी वेरिएंट की जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर काम करता है। फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही 32 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर भी दिए जाने की उम्मीद है। फोन में पावर देने के लिए 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4370 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।