Reliance Jio के इस सस्ते प्लान में मिलेगी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, जानें अन्य बेनिफिट्स
नई दिल्ली। Reliance Jio अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए आए दिन नए प्लान और ऑफर्स पेश करती रहती हैं। अगर आप सस्ते प्लान में शानदार बेनिफिट्स प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। अपने ऐसे यूजर्स के लिए कंपनी के पास बेहद ही सस्ता और बेनिफिट्स से भरपूर प्लान मौजूद है। इस प्लान की कीमत केवल 129 रुपये है और यह प्रीपेड प्लान है। अगर आप इस सस्ते प्लान को लेना चाहते हैं तो उससे पहले इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में जान लें।
Reliance Jio के 129 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। खास बात है कि इस प्लान में आप पूरे महीने अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आपको प्लान में एक महीने के लिए 2GB डाटा भी मिलेगा। हालांकि डाटा के मामले में इसे इतना बेहतर नहीं कह सकते हैं। लेकिन ये ऐसे में यूजर्स के लिए लाभदायक है जो कि फ्री वॉयस कॉलिंग चाहते का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
अगर आप इस प्लान को रिचार्ज करना चाहते हैं तो उसके लिए Reliance Jio की आधिकारिक वेबसाइट या फिर MyJio ऐप का उपयोग कर सकते हैं। ये प्लान Affordable Packs कैटेगरी में मौजूद है। इस प्लान में आपको फ्री वॉयस कॉलिंग और डाटा के अलावा 300 SMS भी फ्री मिलेंगे।
स्पष्ट कर दें कि फ्री वॉयस कॉलिंग का लाभ केवल Jio-टू-Jio नेटवर्क पर ही उपलब्ध है। अगर आप अन्य नेटवर्क पर कॉल करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 1000 मिनट फ्री मिलेंगे। इसके अलावा अगर आप इस प्लान को रिचार्ज करते हैं तो आपको Reliance Jio की ओर से आपको Jio ऐप्स का मुफ्ट एक्सेस भी दिया जा रहा है। जिसमें Jio Cinema, Jio Saavan और Jio TV आदि शामिल हैं।