Huawei P40 Pro+ पेंटा कैमरा सेटअप के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली। Huawei ने लंबे इंतजार के बाद आखिकार अपनी Huawei P40 सीरीज को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने Huawei P40, P40 Pro और P40 Pro+ को लॉन्च किया है। जो कि पिछले साल लॉन्च की गई Huawei P30 सीरीज की तरह ही दमदार फीचर्स से लैस हैं। Huawei P40 Pro+ की बात करें तो इस स्मार्टफोन की मुख्य खासियत इसमें दिया गया पेंटा कैमरा सेटअप है जो कि यूजर्स के शानदार फोटोग्राफी का अहसास कराने में सक्षम है। फिलहाल कंपनी ने इस सीरीज को चीनी मार्केट में लॉन्च किया है। लेकिन आने वाले समय में ग्लोबल मार्केट में भी ये दस्तक दे सकते हैं। लेकिन आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Huawei P40 Pro+ 5G को बाजार में एक ही स्टोरेज विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 8GB रैम और 512GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसकी कीमत EUR 1,399 यानि लगभग 1,16,000 रुपये है। यह स्मार्टफोन ब्लैक सेरामिक और व्हाइट सेरामिक दो कलर ऑप्शन में सेल के लिए उपलब्ध होगा और इसकी सेल जून में शुरू होगी। हालांकि अभी सेल डेट का खुलासा नहीं किया गया है।
Huawei P40 Pro+ को 5G सपोर्ट के साथ बाजार में उतारा गया है। इसमें दी गई स्टोरेज अधिक मात्रा में डाटा स्टोर करने के लिए पर्याप्त है और इसलिए कंपनी ने इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की सुविधा नहीं दी है। फोन में 6.58 इंच का क्वाड एचडी+ कर्व डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2640 x 1200 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट है। वहीं यह फोन Kirin 990 5G चिपसेट पर काम करता है और इसे एंड्राइड 10 ओएस पर पेश किया गया है।
Huawei P40 Pro+ में पेंटा कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 40MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 8MP पेरिस्कोप लेंस और 8MP का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो कि SuperCharge 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन का वजन 226 ग्राम और साइज 158.2×72.6x9mm है।