EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

5,000mAh बैटरी के साथ हुआ Samsung Galaxy Tab A (2020) LTE, जानें कीमत और उपलब्धता

नई दिल्ली। Samsung ने LTE सपोर्ट के साथ अपना मिड-रेंज बजट एंड्राइड टैबलेट Galaxy Tab A (2020) लॉन्च कर दिया है। फिलहाल कंपनी ने इस टैबलेट को यूएस में लॉन्च किया है और उम्मीद है कि जल्द ही अन्य देशों में भी यह दस्तक दे सकता है। हालांकि अन्य देशों में लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। Galaxy Tab A (2020) में 8.4 इंच का डिस्प्ले और octa-core प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इसे एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है।

Samsung Galaxy Tab A (2020) LTE में 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। इस मॉडल की कीमत $279.99 यानि लगभग 21,200 रुपये है। यह केवल Mocha कलर वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा। यूएस में इसकी सेल 27 मार्च से शुरू होगी। यूजर्स इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy Tab A (2020) LTE के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Tab A (2020) LTE एंड्राइड 9 ओएस पर काम करता है और इसे Exynos 7904 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। इस स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। टैबलेट में फोटोग्राफी के लिए आपको 8MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Samsung Galaxy Tab A (2020) LTE का वजन 309 ग्राम है और साइज 201.93×125.2×7.1mm है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा डिवाइस में 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए आपको 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। जो कि लंबा बैकअप प्रदान करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर बैटरी लगभग 10 घंटे का बैकअप दे सकती है।