Nokia 5310 फीचर फोन क्लासिक रेट्रो डिजाइन के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली। HMD Global ने Nokia 1.3, Nokia 5.3 और Nokia 8.2 5G के अलावा ऑनलाइन इवेंट के जरिए नए अवतार में Nokia 5310 फीचर फोन भी लॉन्च कर दिया है। इस फोन में MP3 प्लेयर और FM radio जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही ड्यूल फ्रंट-फेसिंग स्पीकर्स भी दिए गए हैं। फोन को दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। पहला व्हाइट/रेड और दूसरा ब्लैक/रेड है। इस फोन की कीमत 39 यूरो यानी करीब 3,100 रुपये है। देखा जाए तो Nokia के फीचर फोन्स यूजर्स के बीच पहले से ही लोकप्रिय रहे हैं। ऐसे में अब देखना यह होगा कि क्या Nokia 5310 भी यूजर्स के बीच उतनी ही दमदार पहचान बना पाएगा या नहीं।
Nokia 5310 फीचर फोन के फीचर्स: इसमें 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन सीरीज 30+ ऑरेटिंग सिस्मट पर काम करता है। साथ ही इसमें MT6260A सीपीयू दिया गया है। फोन में 8 एमबी की रैम मौजूद है। साथ ही 16 एमबी की स्टोरेज भी दी गई है। इसकी स्टोरेज को 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं, 3.5mm हेडफोन जैक भी उपलब्ध कराया गया है। यह फोन एक क्लासिक रेट्रो डिजाइन के साथ आता है जो वर्ष 2020 के लिए रिफ्रेश किया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में माइक्रो यूएसबी (USB 1.1) और मिनी सिम कार्ड टाइप उपलब्ध कराया गया है। फोन को ड्यूल सिम और सिंगल सिम मॉडल में उपलब्ध कराया गया है। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में VGA कैमरा फ्लैस के साथ दिया गया है। फोन में ब्लूटूथ 3.9 दिया गया है। बैटरी की बात करें तो फोन मे 1200 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी मौजूद है। इसकी बैटरी 7.5 घंटे तक का टॉकटाइम देने में सक्षम है। वहीं, 22 दिन तक का ड्यूल सिम पर और 30 दिन तक का सिंगल सिम पर स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।