WhatsApp ने यूजर्स को रिमोटली कनेक्ट रहने का दिया सुझाव, पेश किया Coronavirus Information Hub
नई दिल्ली। Coronavirus को लेकर दुनियाभर में कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। WhatsApp भी इस रेस में पीछे नहीं है। इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक डेडिकेटेड वेबपेज लाइव किया है। यह वेबपेज एक Coronavirus इम्फ्रॉर्मेशन हब है जिसे वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO), यूनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रन्स फंड (UNICEF) और यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम (UNDP) के साथ साझेदारी में पेश किया गया है।
जानें WhatsApp के इस वेबपेज के बारे में: इस वेबपेज पर यह जानकारी दी गई है कि दुनियाभर में Coronavirus जैसे स्थिति में इस ऐप को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इस वेबपेज को हेल्थ वर्क्स, एजुकेटर्स, कम्यूनिटी लीडर्स, नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन्स और लोकल बिजनेसेज को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। यहां पर एक-दूसरे से रिमोटली कनेक्ट होने पर जोर दिया गया है। साथ ही अफवाहों को रोकने और जानकारी के लिए विश्वसनीय स्रोत पर विश्वास करने की सलाह दी है।
इसके साथ ही WhatsApp ने ऐसे आर्टिकल्स भी यहां उपलब्ध कराए हैं जिसमें यह बताया गया है कि किस तरह से लोग अपनी कम्यूनिटी से रिमोटली कनेक्ट हैं। यही नहीं, WhatsApp ने 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 7.44 करोड़ रुपये का डोनेशन भी दिय है। यह डोनेशन Poynter इंस्टीट्यूट के इंटरनेशनल फैक्ट-चैकिंग नेटवर्क (IFCN) को दिया गया है जो इस वायरस से संबंधित फेक न्यूज को फैलने से रोकेगी।